Train Ticket Booking: फेस्टिवल सीजन में घर जाने के लिए लाइन में लगे बिना खरीदें जनरल ट्रेन टिकट, ये है तरीका
Advertisement

Train Ticket Booking: फेस्टिवल सीजन में घर जाने के लिए लाइन में लगे बिना खरीदें जनरल ट्रेन टिकट, ये है तरीका

Online Train Ticket Booking: ट्रेन से यात्रा करना काफी आसान रहता है. वहीं लंबी दूरी की यात्रा भी इससे काफी सरल तरीके से हो जाती है. वहीं फेस्टिवल सीजन में लोग चाहें तो अनारक्षित ट्रेन टिकट ऑनलाइन तरीके से भी बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे...

Train Ticket Booking: फेस्टिवल सीजन में घर जाने के लिए लाइन में लगे बिना खरीदें जनरल ट्रेन टिकट, ये है तरीका

UTS App: देश में फेस्टिवल सीजन में हर कोई अपने घर की तरफ भी रुख करता है. लोग चाहते हैं कि वो त्योहार का आनंद अपने परिवार के साथ लें. ऐसे में लोग ट्रेन के जरिए भी यातायात करना पसंद करते हैं. त्योहारों के सीजन में कई बार लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती है. ऐसे में सामान्य टिकट लेकर भी लोग यात्रा करते हैं. लोग चाहें तो अब अनारक्षित ट्रेन टिकट को ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे...

ऑनलाइन टिकट

हालांकि रेलवे स्टेशन पर त्योहारों के टाइम पर काफी भीड़ देखने को मिलती है और टिकट काउंटर पर भी लंबी लाइनें देखने को मिलती है. ऐसे में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए लोग इस फेस्टिवल सीजन में ऑनलाइन तरीके से भी सामान्य टिकट को बुक कर सकते हैं.

सामान्य टिकट बुकिंग

जनरल टिकट ऑनलाइन बुकिंग के लिए लोगों को UTS App का इस्तेमाल करना होगा. इस ऐप के जरिए लोग ऑनलाइन तरीके से प्लेटफॉर्म टिकट भी ले सकते हैं और जनरल टिकट भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कि UTS App के जरिए कैसे ऑनलाइन जनरल टिकट बुक करें.

UTS App से ऐसे करें सामान्य टिकट बुकिंग

- UTS App डाउनलोड करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें
- अब अपना अकाउंट लॉगिन करें.
- इसमें Normal Booking, Quick Booking, Platform Booking, Season Booking, QR Booking जैसे ऑप्शन होंगे.
- सामान्य टिकट बुक करने के लिए Normal Booking, Quick Booking पर क्लिक करें.
- सामान्य बुकिंग के लिए यूजर को पहले पेपरलेस टिकट या प्रिंट टिकट में से एक का विकल्प चुनना होगा.
- इसके बाद किस स्टेशन से यात्रा करनी है और किस स्टेशन तक जाना है वो चुनना होगा.
- पैसेंजर की संख्या का चयन करना होगा.
- इसके बाद पेमेंट करनी होगी और टिकट आपकी बुक हो जाएगी और ऐप में दिखने लगेगी.

Trending news