Stock Market Update: शेयर बाजार में लगातार उछाल, सेंसेक्‍स 58,500 के पार, इन शेयर्स में दिख रहा दम
Advertisement
trendingNow11287552

Stock Market Update: शेयर बाजार में लगातार उछाल, सेंसेक्‍स 58,500 के पार, इन शेयर्स में दिख रहा दम

Stock Market Update: प्री ओपन सेशन में आज 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 320.56 अंक यानी 0.55% की तेजी के साथ 58,671.09  अंक पर खुला, जबकि 50 अंक वाला न‍िफ्टी 90.05 अंक यानी 0.52% की तेजी के साथ 17,478.20 के स्‍तर पर खुला. 

Share Market Update

Stock Market Update: ग्‍लोबल मार्केट में चल रहे भारी उतार-चढ़ाव के बीच हफ्ते के चौथे कारोबारी द‍िन गुरुवार को शेयर बाजार हरे न‍िशान के साथ खुले. प्री ओपन सेशन में आज 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 320.56 अंक यानी 0.55% की तेजी के साथ 58,671.09  अंक पर खुला, जबकि 50 अंक वाला न‍िफ्टी 90.05 अंक यानी 0.52% की तेजी के साथ 17,478.20 के स्‍तर पर खुला. बाजार में लगातार तेजी का रुख कायम है. हालांकि बुधवार को बाजार में ट्रेडिंग सेशन के दौरान कई बार लाल निशान पर गया लेकिन, कारोबार के बाद बाजार हरे निशान पर ही बंद हुआ.  ग्लोबल संकेत मजबूत हैं और एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है जिससे बाजार को सपोर्ट मिला है. 

इन शेयर्स में दिख रहा है दम 

आज के शुरूआती माहौल में सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में उछाल दिख रहा है. आक इंफोसिस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, विप्रो, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, एलएंटी और एक्सिस बैंक के शेयरों में उछाल का ट्रेड बना हुआ है.

ये शेयर्स दे सकते हैं झटका 

अब बात करते हैं आज के उन शेयर्स की जिसमें बिकवाली दिख सकती है. सेंसेक्स के आज के गिरने वाले शेयरों को देखें तो टाइटन, पावरग्रिड, एचयूएल, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, एसबीआई और एनटीपीसी में आज गिरावट दिख सकता हा.

गुरुवार का शेयर बाजार
इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार लगातार चौथे द‍िन तेजी देखी गई.  आज का कारोबार खत्म होने के बाद सेंसेक्स 214.17 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 58,350.53 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी इंडेक्स 47.85 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 17,393.30 के लेवल पर बंद हुआ हुआ.आपको बता दें कि आज के कारोबार में सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 13 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news