Stock Market Update: हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्‍स 59 हजार के पार
Advertisement
trendingNow11319903

Stock Market Update: हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्‍स 59 हजार के पार

अमेर‍िकी बाजार से म‍िल रहे जबरदस्‍त तेजी के नतीजों के बाद हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार हरे न‍िशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 275.95 अंक चढ़कर 59,050.67 के स्‍तर पर खुला.

Stock Market Update: हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्‍स 59 हजार के पार

Stock Market Update: अमेर‍िकी बाजार से म‍िल रहे जबरदस्‍त तेजी के नतीजों के बाद हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार हरे न‍िशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 275.95 अंक चढ़कर 59,050.67 के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 91 अंक की तेजी के साथ 17,619.30 पर खुला. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्‍स 30 में से 27 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्‍यादा तेजी टाइटन के शेयर में देखने को म‍िली.

न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में बात करें तो TITAN, COAL INDIA, HINDALCO, TECH MAHINDRA और M&M रहे. वहीं, टॉप लूजर्स में EICHER MOTORS, BHARTI AIRTEL, SHREE CEMENT, INDUSIND BANK और NESTLE INDIA रहे.

अमेर‍िकी बाजार में तेजी
दूसरी तरनफ जैक्सन होल (Jackson Hole) में फेड चेयरमैन के भाषण से पहले अमेरिकी बाजार में तेजी दर्ज की गई और यह द‍िन की ऊंचाई पर बंद हुआ. डाउ जोंस (Dow Jones) में 323 अंक तेजी आई और नैस्डैक में 208 अंक की मजबूती देखी गई. ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर के नीचे आ गया है.

गुरुवार को शेयर बाजार का हाल
इससे पहले गुरुवार को तेजी के साथ खुला शेयर बाजार कारोबार के अंत में ग‍िरकर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान 30 अंक वाला बीएसई सेंसेक्स 311 अंक की गिरावट के साथ 58,774.72 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.50 अंक टूटकर 17,522.45 अंक पर बंद हुआ.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news