Stock Market Update: शेयर बाजार में मामूली तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद, LIC के शेयर का रहा जलवा
Advertisement
trendingNow11317243

Stock Market Update: शेयर बाजार में मामूली तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद, LIC के शेयर का रहा जलवा

Stock Market Closing On 24th August 2022:  आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 54.13 अंक यानी 0.092% की तेजी के साथ 59,085.43 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी केवल 29.90 अंकों यानी 0.17% की तेजी के साथ 17,607.40 अंक पर बंद हुआ है.

Stock Market Update: शेयर बाजार में मामूली तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद, LIC के शेयर का रहा जलवा

Stock Market Closing On 24th August 2022: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज हफ्ते का दूसरा कारोबारी दिन मिला-जुला साबित हुआ है. आज सुबह बाजार लाल निशान में खुला और दिन-भर के कारोबार के बाद हरे निशान में बंद हुआ है. लेकिन आज के कारोबार में सुस्ती छाई रही है. सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए हैं. आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 54.13 अंक यानी 0.092% की तेजी के साथ 59,085.43 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी केवल 29.90 अंकों यानी 0.17% की तेजी के साथ 17,607.40 अंक पर बंद हुआ है.

सुबह कैसा रहा हाल?

अमेर‍िकी बाजार में लगातार तीसरे द‍िन द‍िखाई दी ग‍िरावट का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी द‍िखाई द‍िया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी लाल न‍िशान के साथ खुले. 30 अंक वाला सेंसेक्‍स बुधवार सुबह 177.98 अंक ग‍िरकर 58,853.32 पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 52 अंक ग‍िरकर 17,525.45 पर खुला. हालांक‍ि खुलने के कुछ समय बाद शेयर बाजार में र‍िकवरी का माहौल देखा गया और दोनों सूचकांक हरे न‍िशान में कारोबार करने लगे.

ग्‍लोबल मार्केट का हाल

दूसरी तरफ अमेर‍िकी बाजार में तीसरे दिन भी गिरावट देखी गई. जैक्सन होल बैठक के असर से डाउ जोंस (Dow Jones) 154 अंक टूटकर 32,910 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नैसडेक (Nasdaq) सपाट बंद हुआ. SGX निफ्टी 43 अंक की गिरावट के साथ 17565 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जापान का निक्केई 45 अंक गिरा है. कच्चा तेल चढ़कर तीन हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया है.

आज LIC के शेयर में तेजी दिख रही है. LIC के शेयर आज भी 4.80 की के साथ 675.90 पर बंद हुए हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news