Share Market: मंदी की आहट से शेयर बाजार क्रैश, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, इन शेयर्स ने किया कंगाल
Advertisement
trendingNow11362645

Share Market: मंदी की आहट से शेयर बाजार क्रैश, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, इन शेयर्स ने किया कंगाल

Stock Market Crash: आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 337.06 अंक यानी 0.57% की गिरावट के साथ 59,119.72 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी भी 88.55 अंकों यानी 0.50% की गिरावट के साथ 17,629.80 अंक पर बंद हुआ है.

Share Market: मंदी की आहट से शेयर बाजार क्रैश, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, इन शेयर्स ने किया कंगाल

Stock Market Closing On 22nd September 2022: भारतीय शेयर बाजार में आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बड़ा नुकसान हुआ है. बाजार सुबह लाल निशान के साथ खुला और दिन भर की ट्रेडिंग के बाद लाल निशान में ही बंद हुआ है. इस दौरान सेंसेक्स में 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखी गई. 

आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 337.06 अंक यानी 0.57% की गिरावट के साथ 59,119.72 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी भी 88.55 अंकों यानी 0.50% की गिरावट के साथ 17,629.80 अंक पर बंद हुआ है.

सुबह कैसा रहा हाल?

गुरुवार सुबह कारोबार की शुरुआत में दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी लाल न‍िशान के साथ खुले. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्‍स गुरुवार सुबह 382.94 अंक टूटकर 59,073.84 के स्‍तर पर खुला. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के न‍िफ्टी में भी शुरुआती ग‍िरावट देखी गई और यह 109 अंक की कमजोरी के साथ 17,609.65 अंक के स्‍तर पर खुला.

आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स 

आज ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल्स कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में उछाल दिखा, जबकि बैंकिंग सेक्टर, आईटी, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. आज निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 23 शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 27 शेयरों में गिरावट रही. वहीं, सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 12 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए.

फेड र‍िजर्व के फैसले से टूटा अमेर‍िकी बाजार

दूसरी तरफ अमेर‍िकी फेडरल र‍िजर्व की तरफ से लगातार तीसरी बार ब्याज दर में इजाफा क‍िया गया. फेड रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने ब्याज दर में 0.75% फीसदी की बढ़ोतरी की. ब्याज दर बढ़कर 3-3.2 प्रत‍िशत पर पहुंच गई. फेड की तरफ से म‍िले झटके से अमेरिकी बाजार निचले स्तर पर बंद हुआ. डाओ जोंस 522 अंक गिरकर 30184 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक 205 अंक टूटकर 11,220 के स्तर पर पहुंच गया. एसजीएक्स निफ्टी 130 प्‍वाइंट गिरकर 17,600 के नीचे फिसल गया.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news