Stock Market Update: ग्‍लोबल मार्केट के रुख से भारतीय शेयर बाजार में ग‍िरावट, सेंसेक्‍स 160 अंक टूटा
Advertisement
trendingNow11307624

Stock Market Update: ग्‍लोबल मार्केट के रुख से भारतीय शेयर बाजार में ग‍िरावट, सेंसेक्‍स 160 अंक टूटा

ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले कमजोर संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार की चार द‍िन से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लग गया. घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी लाल न‍िशान पर खुले.

Stock Market Update: ग्‍लोबल मार्केट के रुख से भारतीय शेयर बाजार में ग‍िरावट, सेंसेक्‍स 160 अंक टूटा

Stock Market Update: ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले कमजोर संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार की चार द‍िन से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लग गया. घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी लाल न‍िशान पर खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाले सेंसेक्‍स 179.94 अंक ग‍िरकर 60,080 के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 46 अंक ग‍िरकर 17,898.65 पर खुला.

न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स के 30 में से 20 शेयर लाल न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट डॉ रेड्डी के शेयर में देखी गई. न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो HDFC LIFE, EICHER MOTORS, ITC, HERO MOTO CORP और POWER GRID रहे. वहीं, टॉप लूजर्स में DR REDDY, SUN PHARMA, WIPRO, CIPLA  और BPCL रहे.

ग्लोबल मार्केट का हाल
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं. पांच दिन की लगातार तेजी के बाद अमेरिकी बाजार में ग‍िरावट देखी गई. डाऊ जोंस (Dow Jones) 172 अंक गिरकर 33,980 के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा नैस्डैक में 165 अंक की गिरावट आई. SGX निफ्टी 50 अंक की कमजोरी के साथ 17950 के नीचे आ गया. जापान के निक्केई में 300 अंक की ग‍िरावट देखी गई.

बुधवार को शेयर बाजार का हाल
इससे पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार चौथे द‍िन तेजी के साथ बंद और 60 हजार के पार चला गया. शेयर बाजार ने यह आंकड़ा चार महीने बाद छुआ है. कारोबार सत्र के अंत में 30 अंक वाला बीएसई सेंसेक्स 417.92 अंक की तेजी के साथ 60,260.13 अंक पर बंद हुआ. वहीं, 50 अंक वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119 अंक चढ़कर 17,944.25 अंक पर बंद हुआ.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news