Stock Market Update: अमेर‍िकी बाजार के रुख से शेयर मार्केट में तेजी का स‍िलस‍िला जारी, सेंसेक्‍स 100 अंक चढ़ा
Advertisement
trendingNow11306172

Stock Market Update: अमेर‍िकी बाजार के रुख से शेयर मार्केट में तेजी का स‍िलस‍िला जारी, सेंसेक्‍स 100 अंक चढ़ा

Stock Market Update: ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले मजबूत नतीजों के दम पर भारतीय शेयर बाजार लगातार चौथे कारोबारी द‍िन हरे न‍िशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ही हरे न‍िशान के साथ खुले.

Stock Market Update: अमेर‍िकी बाजार के रुख से शेयर मार्केट में तेजी का स‍िलस‍िला जारी, सेंसेक्‍स 100 अंक चढ़ा

Stock Market Update: ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले मजबूत नतीजों के दम पर भारतीय शेयर बाजार लगातार चौथे कारोबारी द‍िन हरे न‍िशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ही हरे न‍िशान के साथ खुले. बुधवार सुबह सेंसेक्‍स 95.84 अंक चढ़कर 59,938.05 के स्‍तर पर खुला. वहीं, न‍िफ्टी में करीब 41 अंक की तेजी देखी गई और यह 17,868.15 पर खुला.

न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स के 30 में से 20 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्‍यादा तेजी एक्‍स‍िस बैंक के शेयर में देखने को म‍िली. दूसरी तरफ न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो NTPC, HERO MOTOCORP, GRASIM, EICHER MOTORS और BPCL रहे. वहीं, टॉप लूजर्स में HDFC, HDFC BANK, TCS, INFOSYS और HCL TECHNOLOGIES रहे.

अमेर‍िकी बाजार में तेजी का स‍िलस‍िला
दूसरी तरफ अमेर‍िकी बाजार में तेजी का स‍िलस‍िला लगातार तीसरे द‍िन जारी रहा. यूएस मार्केट चढ़कर चार महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया. डाओ जोंस 239 अंक चढ़कर 34,152 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि नैस्डैक 25.50 अंक फिसलकर बंद हुआ. SGX निफ्टी हल्की तेजी के साथ 17870 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. FIIs ने कैश में 1377 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

घरेलू शेयर बाजार का हाल
इससे पहले घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे द‍िन तेजी के साथ बंद हुए. कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयर पर आधार‍ित बीएसई सेंसेक्स 379.43 अंक की बढ़त के साथ 59,842.21 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 127.10 अंक की मजबूती के साथ 17,825.25 अंक पर बंद हुआ.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news