Stock Market Update: ग्लोबल मार्केट के रुख से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 300 अंक मजबूत; न‍िफ्टी भी चढ़ा
Advertisement
trendingNow11304564

Stock Market Update: ग्लोबल मार्केट के रुख से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 300 अंक मजबूत; न‍िफ्टी भी चढ़ा

Stock Market Update: ग्लोबल मार्केट से म‍िल रहे बेहतर नतीजों के दम पर मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स और 50 अंक वाला न‍िफ्टी दोनों ही हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए.

Stock Market Update: ग्लोबल मार्केट के रुख से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 300 अंक मजबूत; न‍िफ्टी भी चढ़ा

Stock Market Update: ग्लोबल मार्केट से म‍िल रहे बेहतर नतीजों के दम पर मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स और 50 अंक वाला न‍िफ्टी दोनों ही हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्‍स 212.34 अंक चढ़कर 59,675.12 के स्‍तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्‍स 300 अंक से ज्‍यादा की तेजी के साथ 59,802.67 के स्‍तर पर देखा गया. वहीं, न‍िफ्टी करीब 100 अंक चढ़कर 17,797.20 अंक पर खुला.

न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स के 30 में से 25 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. दूसरी तरफ न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में Mahindra & Mahindra, ADANI PORTS, EICHER MOTORS, NESTLE INDIA और ASIAN PAINT रहे. वहीं, टॉप लूजर्स में GRASIM, HINDALCO, ONGC, TATA STEEL और JSW STEEL रहे.

ग्लोबल मार्केट का हाल
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. शानदार तेजी के साथ अमेरिकी बाजार साढ़े तीन महीने की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. दिन के निचले स्तर से डाओ 300 अंक संभलकर 150 अंक और नैस्डैक करीब 100 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ. SGX निफ्टी 17850 के करीब ट्रेड कर रहा है. FIIs ने शुक्रवार को कैश में 3040 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

इससे पहले प‍िछले हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को 30 अंक वाला बीएसई सेंसेक्स 130 अंक की बढ़त के साथ बंद 59,462.78 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगातार पांचवे दिन 39.15 अंक 0.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,698.15 अंक पर बंद हुआ.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news