Share Market Today : अमेरिकी बाजार के दिन के टॉप लेवल पर बंद होने का असर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में दिखाई दिया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स और 50 अंक वाला निफ्टी ने हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की.
Trending Photos
Stock Market Update: अमेरिकी बाजार के दिन के टॉप लेवल पर बंद होने का असर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में दिखाई दिया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स और 50 अंक वाला निफ्टी ने हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की. शुक्रवार सुबह सेंसेक्स 357.53 (0.60 प्रतिशत) की तेजी के साथ 60,045.75 प्वाइंट पर खुला. वहीं, 50 अंक वाले निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की और यह 125 की बढ़त के साथ 17,923.35 के स्तर पर खुला.
रिकॉर्ड लेवल से दूर है सेंसेक्स
सेंसेक्स अभी रिकॉर्ड लेवल से काफी दूर है. इससे पहले 19 अक्टूबर 2021 को सेंसेक्स 62245.43 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के एनटीपीसी और पावरग्रिड के शेयर को छोड़कर बाकी सभी में तेजी देखी गई. निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुक्रवार सुबह INDUSIND BANK, HINDALCO, SHREE CEMENT, HINDUSTAN UNILIVER और JSW STEEL दिखाई दिए. वहीं, टॉप लूजर्स में BPCL, COAL INDIA, POWER GRID, NTPC और TATA MOTORS रहे.
अमेरिकी बाजार में तेजी
दूसरी तरफ भारी उतार-चढ़ाव से गुजर रहे अमेरिकी बाजार दिन की ऊंचाई पर बंद हुए. डाउ जोंस (Dow Jones) 193 अंक चढ़कर बंद हुआ और नैस्डैक (Nasdaq) में 0.60 प्रतिशत और S&P 500 में 0.66 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने महंगाई पर लगाम लगाने के लिए ब्याज दर बढ़ाने की बात फिर से कही है. उम्मीद की जा रही है कि 21 सितंबर को फेड 0.7 % का इजाफा कर सकता है.
गिरावट का सिलसिला थमा
इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया. कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंक वाला बीएसई सेंसेक्स 659.31 अंक के उछाल के साथ 59,688.22 अंक पर बंद हुआ. वहीं, 50 अंक वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 174.35 अंक चढ़कर 17,798.75 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एसबीआई आदि के शेयर फायदे में रहे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर