Stock Market Update: अमेरिकी बाजार में ग‍िरावट से टूटा घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 400 अंक लुढ़का
Advertisement
trendingNow11339749

Stock Market Update: अमेरिकी बाजार में ग‍िरावट से टूटा घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 400 अंक लुढ़का

Share Market Tips: ग्‍लोबल मार्केट से मिल रहे बेहतर नतीजों के दम पर मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार हरे न‍िशान के साथ खुला. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों में तेजी देखी गई.

 

Stock Market Update: अमेरिकी बाजार में ग‍िरावट से टूटा घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 400 अंक लुढ़का

Stock Market Live: ग्लोबल मार्केट से म‍िले कमजोर नतीजों के बाद बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में भी ग‍िरावट  का रुख देखा गया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स और 50 अंक वाला न‍िफ्टी ने ग‍िरकर कारोबार की शुरुआत की. बुधवार सुबह सेंसेक्‍स ने 407.73 अंक ग‍िरकर 58,789 के स्‍तर पर कारोबार की शुरुआत की. वहीं, 50 अंक वाले न‍िफ्टी ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की और इसने 136 अंक ग‍िरकर 17,519.40 पर कारोबार की शुरुआत की।

इंडसइंड बैंक में सबसे ज्‍यादा तेजी
कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्‍स के 30 में से 24 शेयर लाल न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए। सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट इंडसइंड बैंक के शेयर में देखी गई। वहीं पावरग्र‍िड के शेयर में 0.80 फीसदी की तेजी देखी गई। न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में SHREE CEMENT, COAL INDIA, NESTLE INDIA, ASIAN PAINT और Hindustan Unilever रहे। वहीं, टॉप लूजर्स में INDUSIND BANK, BHARTI AIRTEL, HINDALCO, HCL TECHNOLOGY और KOTAK BANK रहे।

ग्‍लोबल मार्केट का हाल
दूसरी तरफ एक दिन के अवकाश के बाद खुले अमेरिकी बाजार में फिर गिरावट देखी गई. डाउ जोंस (Dow Jones) 173 प्‍वाइंट और नैसडेक (Nasdaq) 86 अंक गिरकर बंद हुआ. आपको बता दें नैस्डैक में लगातार सातवें दिन ग‍िरावट आई है. SGX निफ्टी में भारी गिरावट देखी गई और यह 17,500 के नीचे लुढ़क गया. जापान का निकेई भी करीब 300 अंक लुढ़क गया.

इससे पहले मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में मामूली ग‍िरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 49 अंक टूट गया. वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयर पर आधारित सेंसेक्स 48.99 अंक की गिरावट के साथ 59,196.99 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.20 अंक फिसलकर 17,655.60 अंक पर बंद हुआ.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news