Stock Market Update: अमेर‍िका में ब्‍याज दर बढ़ने से टूटा घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 394 अंक ग‍िरकर खुला
Advertisement
trendingNow11422895

Stock Market Update: अमेर‍िका में ब्‍याज दर बढ़ने से टूटा घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 394 अंक ग‍िरकर खुला

Share Market Update: फेड की तरफ से उठाए गए कदम के बाद अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट आई है. Nasdaq में 3.33 फीसदी की गिरावट है. S&P 500 में 2.5 फीसदी और डाओ जोन्स में 1.55 फीसदी की गिरावट देखी गई.

Stock Market Update: अमेर‍िका में ब्‍याज दर बढ़ने से टूटा घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 394 अंक ग‍िरकर खुला

Share Market Today: फेडरल र‍िजर्व की तरफ से ब्‍याज दर बढ़ाने का असर अमेर‍िकी बाजार के साथ भारतीय बाजार पर भी द‍िखाई द‍िया. गुरुवार सुबह कारोबार की शुरुआत में दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी लाल न‍िशान के साथ खुले. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्‍स 394 अंक टूटकर 60,511.49 के स्‍तर पर खुला. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के न‍िफ्टी में भी शुरुआती ग‍िरावट देखी गई और यह 114 अंक ग‍िरकर 17,968.35 अंक पर खुला. इससे पहले यूएस फेड ने 22 स‍ितंबर को भी ब्‍याज दर में 75 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा क‍िया था.

फेड र‍िजर्व के फैसले से टूटा अमेर‍िकी बाजार
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने लगातार चौथी बार ब्‍याज दर में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. यूएस फेड की तरफ से उठाए गए कदम के बाद अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट आई. Nasdaq 3.33 प्रत‍िशत टूट गया. S&P 500 में 2.5 फीसदी और डाओ जोंस में 1.55 फीसदी की कमजोरी देखी गई. फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि बैंक महंगाई में कमी लाने के लिए प्रतिबद्ध है. आने वाले समय में अमेर‍िका में ब्‍याज दर में नरमी आ सकती है. फिलहाल डॉलर के मुकाबले रुपया 83 के आंकड़े को पार कर गया है. यूएस फेड की तरफ से दरों में इजाफे के ऐलान से इस सप्ताह रुपया और कमजोर हो सकता है.

सेंसेक्‍स के सबसे ज्‍यादा तेजी वाले शेयर
Titan
ITC
Hindustan Unilever
Maruti
Bharti Airtel

सेंसेक्‍स के सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट वाले शेयर
Wipro
Tech Mahindra
Infosys
TCS
Tata Steel

न‍िफ्टी के टॉप गेनर
BAJAJ-AUTO
UPL
TITAN
ITC
BRITANNIA

न‍िफ्टी के टॉप लूजर
HINDALCO
WIPRO
COAL INDIA
TECHM
INFY

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार का हाल
इससे पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ग‍िरावट के साथ बंद हुए. कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 215.26 अंक गिरकर बंद हुआ. दूरसंचार, रियल्टी और प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयर में बिकवाली से बाजार नीचे आया. बुधवार सुबह सकारात्मक शुरुआत के बावजूद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स बढ़त को बनाए रखने में विफल रहा और 215.26 अंक गिरकर 60,906.09 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 62.55 अंक टूटकर 18,082.85 पर आ गया.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news