Stock Market Update: अमेर‍िकी बाजार के नतीजों से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 415 अंक चढ़ा
Advertisement
trendingNow11359146

Stock Market Update: अमेर‍िकी बाजार के नतीजों से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 415 अंक चढ़ा

Share Market Today: अमेर‍िकी बाजार में तेजी का असर घरेलू शेयर बाजार पर द‍िखाई द‍िया. हफ्ते के दूसरे कारोबारी द‍िन मंगलवार को प्रमुख सूचकांक हरे न‍िशान के साथ खुले.

Stock Market Update: अमेर‍िकी बाजार के नतीजों से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 415 अंक चढ़ा

Share Market Update: फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले अमेर‍िकी बाजार में तेजी का असर घरेलू शेयर बाजार पर द‍िखाई द‍िया. हफ्ते के दूसरे कारोबारी द‍िन मंगलवार को प्रमुख सूचकांक हरे न‍िशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 शेयर वाला सेंसेक्‍स 415.68 अंक की तेजी के साथ एक बार फ‍िर 59 हजार के पार 59,556.91 के स्‍तर पर खुला. 50 शेयर वाले न‍िफ्टी सूचकांक में भी तेजी देखी गई और यह करीब 148 अंक चढ़कर 17,770.40 अंक के स्‍तर पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ही मजबूती के साथ करते देखे गए.

सभी शेयर में तेजी का माहौल
शुरुआती सत्र में सेंसेक्‍स के सभी 30 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्‍यादा तेजी इंडसइंड बैंक के शेयर में देखी गई. न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो INDUSIND BANK, TATA MOTORS, HINDALCO, TECH MAHINDRA और ADANI PORTS  रहे.वहीं, कारोबार के दौरान टॉप लूजर्स में कोई शेयर द‍िखाई नही द‍िया.

अमेरिकी बाजार में चल रही ग‍िरावट थमी
दूसरी तरफ फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले अमेरिकी बाजार में दो दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया और यह दिन की ऊंचाइयों पर बंद हुआ. डाउ जोंस (Dow Jones) 197 अंक चढ़कर 31,020 तो नैस्डैक 87 अंक की बढ़त के साथ 11,535 के स्तर पर पहुंच गया. अमेरिकी बाजार के हरे न‍िशान के साथ कारोबार करने का असर एशियाई बाजार में भी द‍िखाई द‍िया. SGX निफ्टी 130 अंक की बढ़त के साथ 17,750 के पास ट्रेड कर रहा है.

सोमवार को शेयर बाजार का हाल
इससे पहले हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्र से जारी गिरावट सोमवार को थम गई. कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंकों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 300.44 अंक चढ़कर 59,141.23 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 91.40 अंक की मजबूती के साथ 17,622.25 अंक पर बंद हुआ.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news