Stock Market Update: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी उतार-चढ़ाव के बाद हरें निशान में बंद, इन शेयर्स ने दिया शानदार रिटर्न
Advertisement
trendingNow11289600

Stock Market Update: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी उतार-चढ़ाव के बाद हरें निशान में बंद, इन शेयर्स ने दिया शानदार रिटर्न

Stock Market Update: आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 89.13 अंक यानी 0.15% की तेजी के साथ 58,387.93 अंकों पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी केवल 7.80 अंकों यानी 0.045% की तेजी के साथ 17,389.80 अंक पर बंद हुआ है. 

Share Market Update

Stock Market Closing On 5th August 2022: भारतीय शेयर बाजार के लिए हफ्ते का आखिरी दिन सपाट रहा है. बाजार हरे निशान के साथ जरूर खुला, लेकिन दिन भर के ट्रेडिंग के दौरान उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही. इससे पहले गुरुवार को भी दिन के भर के ट्रेड के दौरान भारतीय बाजारों में उतार-चढ़ाव का माहौल बना रहा. आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 89.13 अंक यानी 0.15% की तेजी के साथ 58,387.93 अंकों पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी केवल 7.80 अंकों यानी 0.045% की तेजी के साथ 17,389.80 अंक पर बंद हुआ है. 

सुबह कैसा रहा हाल?

इससे पहले सुबह भारतीय बाजार शानदार तेजी के साथ खुला था. लेकिन दिन के ट्रेडिंग सेशन के दौरान कोई लंबी छलांग नहीं दिखी. आज शेयर बाजार हरे न‍िशान के साथ खुला. 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 122.24 अंक यानी 0.21% की तेजी के साथ 58,421.04 अंक पर खुला, जबकि 50 अंक वाला न‍िफ्टी 41.65 अंक यानी 0.24% की तेजी के साथ 17,423.65 के स्‍तर पर खुला.

वैश्विक बाजारों में तेजी

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो आज अमेरिका एक बार फिर बाजार में रौनक लौटती दिख रही. इस पूरे हफ्ते अमेरिकी बाजार में तेजी रही है. दूसरी तरफ फेड रिजर्व के ब्‍याज दर बढ़ाने के बाद निवेशकों को महंगाई नीचे आने की उम्‍मीद है, ऐसे में निवेशक बाजार में जमकर दांव लगा रहे हैं. जिसके चलते अमेरिका के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल NASDAQ पर पिछले सत्र में 0.41 फीसदी की तेजी दिख रही है.

आज LIC के शेयर में तेजी दिख रही है. लगातार गिरावट के बाद आज हफ्ते के आखिरी दिन शानदार रहा है. LIC के शेयर आज की तेजी के साथ पर बंद हुए हैं.

Trending news