Stock Market Update: शेयर बाजार में बड़ी उछाल, नए रिकॉर्ड के करीब सेंसेक्स-निफ्टी, इन शेयर्स में है दम
Advertisement
trendingNow11279254

Stock Market Update: शेयर बाजार में बड़ी उछाल, नए रिकॉर्ड के करीब सेंसेक्स-निफ्टी, इन शेयर्स में है दम

Stock Market Update: आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 712.46 अंक यानी 1.25% की जबरदस्त तेजी के साथ 57,570.25 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 228.65 अंक यानी 1.35% की गिरावट के साथ 17,158.25 अंकों पर बंद हुआ है.

 Stock Market Update: शेयर बाजार में बड़ी उछाल, नए रिकॉर्ड के करीब सेंसेक्स-निफ्टी, इन शेयर्स में है दम

Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में लगातार में दो सत्रों से ही जबरदस्त तेजी दिख रही है. आज हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिन भर की ट्रेडिंग के बाद हरे निशान पर ही बंद हुआ. शेयर बाजर आज 57,500 के आंकड़ों को भी क्रॉस कर गया है. आज कई शेयरों ने उम्मीद से ज्यादा रिटर्न दिया है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 712.46 अंक यानी 1.25% की जबरदस्त तेजी के साथ 57,570.25 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 228.65 अंक यानी 1.35% की गिरावट के साथ 17,158.25 अंकों पर बंद हुआ है.

सुबह कैसा रहा बाजार का हाल?

ग्‍लोबल मार्केट में तेजी और रुपये के मजबूत होने से हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे न‍िशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 462.23 अंक की तेजी के साथ 57,320.02 अंक पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 17,079.50 के स्‍तर पर खुला. बाजार में लगातार तेजी का रुख कायम है. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स के 30 में 29 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते द‍िखाई द‍िए.

ग्‍लोबल मार्केट का हाल

अब बात करते हैं ग्लोबल मार्केट की तो यूएस फेड की तरफ से ब्‍याज दर बढ़ाए जाने के बाद लगातार दूसरे द‍िन ग्लोबल मार्केट में अच्छी तेजी द‍िखाई दी. डाउ जोंस 330 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स में 1 प्रत‍िशत की मजबूती आई. SGX निफ्टी 17100 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. जापान का निक्केई 0.27 फीसदी चढ़ गया.

एलआईसी के शेयर की स्थिति 

एलआईसी के शेयर में आज 28 जुलाई को फिर तेजी दिखी है. आज LIC के शेयर 2.65 अंक यानी 0.39% की गिरावट के साथ 677.55 पर ट्रेड कर रहे हैं. 

Trending news