Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के बिगबुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने कई बड़े शेयर में अपनी हिस्सेदारी घटा ली है. आइए जानते हैं उन्होंने किन शेयरों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है.
Trending Photos
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के बिगबुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला इन दिनों एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. कई शेयर 25 से 30 प्रतिशत तक गिर गए हैं. बीएसई पर तिमाही फाइलिंग के हिसाब से बिगबुल ने डेल्टा कॉर्प, टाइटन, एस्कॉर्ट, ल्यूपिन और सेल में अपनी बड़ी हिस्सेदारी सेल आउट कर दी है. आइए जानते हैं उन्होंने किन शेयरों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है.
Delta Corp
बिगबुल के इस शेयर में हिस्सेदारी 7.48 प्रतिशत से घटकर 3.36 प्रतिशत रह गई है. इस स्टॉक में से उन्होंने एक ही झटके में 75 लाख शेयर बेच दिए हैं. बीएसई की क्वार्टर फाइलिंग्स डाटा से यह जानकारी मिली है.
TITAN
टाटा ग्रुप के इस शेयर के दम पर ही राकेश झुनझुनवाला को स्टॉक मार्केट में पहचान मिली है. यह उनका पसंदीदा शेयर है. उन्होंने टाइटन के 44 लाख शेयर बेचकर अपनी हिस्सेदारी घटाकर 5.05 प्रतिशत कर ली है. पहले उनकी हिस्सेदारी 8 प्रतिशत थी.
ESCORTS
इस ऑटो स्टॉक में उन्होंने अपनी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी बेची है. बीएसई की क्वार्टर फाइलिंग्स डाटा के हिसाब से अब उनके पास 1.38 प्रतिशत शेयर रह गए हैं. पहले उनके पास ESCORTS के 7.42 प्रतिशत शेयर थे.
SAIL
इस पीएसयू स्टॉक में भी झुनझुनवाला ने अपनी हिस्सेदारी कम की है. पहले उनकी इस शेयर में हिस्सेदारी 1.8 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 1 से कम रह गई है.
LUPIN
बिगबुल ने इस दवा कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 1.51 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत कर ली है.