PMJAY: पीएम मोदी ने 70+ वालों के ल‍िए शुरू की आयुष्मान भारत योजना, कैसे बनवाएं अपना कार्ड
Advertisement
trendingNow12493670

PMJAY: पीएम मोदी ने 70+ वालों के ल‍िए शुरू की आयुष्मान भारत योजना, कैसे बनवाएं अपना कार्ड

AB PM-JAY: 70 साल से ज्‍यादा की उम्र वाले लोगों के ल‍िए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत पिछले महीने की गई थी. पीआईबी के सोशल मीडिया हैंडल के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल और इससे ज्‍यादा की उम्र वाले सभी नागरिकों के लिए हेल्‍थकेयर कवरेज का विस्तार करने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू की है.

PMJAY: पीएम मोदी ने 70+ वालों के ल‍िए शुरू की आयुष्मान भारत योजना, कैसे बनवाएं अपना कार्ड

Ayushman Bharat Health Insurance scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के मौके पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत 70 साल और इससे ज्‍यसादा की उम्र वाले सभी लोगों के ल‍िए हेल्‍थ इंश्‍योरेंस की सुव‍िधा शुरू कर दी है. अब 70 साल से ज्‍यादा वाले आमदनी और उम्र की परवाह किये ब‍िना अपना हेल्‍थ इंश्‍योरेंस करा सकेंगे. 70 साल से ज्‍यादा की उम्र वाले लोगों के ल‍िए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत पिछले महीने की गई थी. पीआईबी के सोशल मीडिया हैंडल के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल और इससे ज्‍यादा की उम्र वाले सभी नागरिकों के लिए हेल्‍थकेयर कवरेज का विस्तार करने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) शुरू की है.

5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज

योजना के तहत सभी सीन‍ियर स‍िटीजन को सालाना 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के अलावा आसान और किफायती इलाज म‍िलेगा. अब आयुष्‍मान भारत योजना का फायदा 70 साल से ज्‍यादा की उम्र वाले सभी सीन‍ियर स‍िटीजन को म‍िलेगा, चाहे उनकी सामाजिक- आर्थिक स्थिति कुछ भी हो. एबी पीएम-जेवाई के तहत सीन‍ियर स‍िटीजन को अलग तरह का कार्ड दिया जाएगा. एबी पीएम-जेएवाई (AB PM-JAY) के तहत पहले से कवर किए गए परिवारों के 70 साल और इससे ज्‍यादा की उम्र वाले सीन‍ियसर स‍िटीजन को अपने लिए सालाना 5 लाख रुपये तक का एक्‍सट्रा टॉप-अप कवर मिलेगा.

70 साल या इससे ज्‍यादा की उम्र वालों को मि‍लेगा फायदा
टॉप-अप को उन्‍हें पर‍िवार के ऐसे मेंबर के साथ शेयर नहीं करना, ज‍िनकी उम्र 70 साल से कम है. 70 साल और इससे ज्‍यादा की उम्र के सभी सीन‍ियर स‍िटीजन जो पहले से ही सीजीएचएस, ईसीएचएस, सीएपीएफ जैसी पब्‍ल‍िक हेल्‍थ इंश्‍योरेंस स्‍कीम का फायदा उठा रहे हैं. वे मौजूदा योजना या फ‍िर AB PMJAY में से क‍िसी का भी व‍िकल्‍प चुन सकते हैं. आयुष्‍मान भारत योजना का मकसद 4.5 करोड़ परिवारों समेत कुल छह करोड़ सीन‍ियर स‍िटीजन को 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज की सुव‍िधा उपलब्‍ध कराना है. आयुष्मान भारत योजना का फायदा 70 साल या इससे ज्‍यादा की उम्र वाले सभी सीन‍ियर स‍िटीजन को म‍िलेगा.

उम्र की गणना कैसे होगी?
योजना के तहत 70 साल या इससे ज्‍यादा की उम्र वाले सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज द‍िया जाएगा. उन्‍हें एक खास कार्ड लेना होगा, जिसके लिए उन्हें एक ऐप पर आवेदन करना होगा. सरकार उनकी उम्र आधार कार्ड से चेक करेगी. अगर वे 70 साल या इससे ऊपर के हैं तो उन्हें 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा, चाहे वे कितने अमीर या गरीब हों. योजना के तहत पूरे देश के कई अस्पताल जुड़े हुए हैं.

पति और पत्‍नी दोनों की उम्र 70+ है तो क‍ितने का इंश्योरेंस मिलेगा?
यद‍ि किसी परिवार में पति और पत्‍नी दोनों हैं और 70 साल से ज्यादा की उम्र है तो के उन्हें इस योजना से और ज्यादा फायदा मिलेगा. पहले उन्हें 5 लाख रुपये तक के इलाज के लिए पैसे नहीं देने होंगे. अगर 5 लाख रुपये से ज्यादा का इलाज होता है तब भी सरकार 5 लाख रुपये और देगी. जो बुजुर्ग इस योजना में पहली बार अपना नाम लिखवाएंगे, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का फायदा मिलेगा. योजना साल 2018 से चल रही है.

योजना कहां-कहां लागू की गई है?
अभी देश के कई राज्यों में एक योजना चल रही है जिसके तहत गरीब लोगों को मुफ्त में इलाज मिलता है. लेकिन दिल्ली, पश्‍च‍िम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में योजना को लागू नहीं क‍िया गया है. ओड‍िशा सरकार इस योजना को अपने राज्य में भी शुरू करने के लिए केंद्र सरकार से बात कर रही है. योजना के तहत खर्च का 60% हिस्सा केंद्र केंद्र सरकार उठाती है और बाकी 40% हिस्सा राज्य सरकार उठाती है. अगर कोई राज्य सरकार चाहे तो वह अपने हिस्से से और भी पैसे लगाकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दे सकती है. 

कैसे बनवाएं कार्ड
सबसे पहले आप PMJAY की वेबसाइट पर जाएं. यहां AM I Eligible पर क्लिक करें. ओटीपी दर्ज करके अपना अपना मोबाइल नंबर वेर‍िफाई करें. स्‍टेट और स्‍कीम का स‍िलेक्‍ट करें. इसके बाद आप अपने परिवार की पात्रता का विवरण प्राप्त कर लें.

> अब आप https://ayushmanup.in टैब खोले और '#रजिस्टर योरसेल्फ ऑन SETU' पर क्लिक करें.
> इसके बाद आप NHA'aSetu porta पर चले जाएंगे.
> यहां पहुंचने पर Register Himself बटन पर क्‍ल‍िक करें.
> यहां पर मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सब्‍म‍िट बटन पर क्‍ल‍िक करना होगा.
> रज‍िस्‍ट्रेशन होने के बाद आवेदक अपना केवाईसी करेगा और अप्रूवल का इंतजार करेगा. एक बार कार्ड तैयार होने और संबंध‍ित अथॉर‍िटी से अप्रूव होने के बाद लाभार्थी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
> अब आप डाउनलोड आयुष्‍मान कार्ड पर क्‍ल‍िक करें.
> यहां स्‍टेट का स‍िलेक्‍शन करें और अपना आधार कार्ड दर्ज करें. आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और ओटीपी के साथ वेर‍िफाई करें. इसके बाद इसे डाउनलोड करें. 

Trending news