Trending Photos
Jewar Airport: ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट पर आज इतिहास बनने जा रहा है. नोएडा एयरपोर्ट के लिए ऐतिहासिक दिन बनने वाला है. आज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन शुरू होने वाला है. सोमवार को जेवर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का ट्रायल रन किया जा रहा है. इसी के बाद अगर फ्लाइट की सफल लैंडिंग हो जाती है तो फिर अप्रैल 2025 से इस एयरपोर्ट को पैसेंजर्स के लिए खोल दिया जाएगा.
आज जेवर एयरपोर्ट पर ट्रायल रन
आज ट्रायल रन के लिए कॉर्मिशयल फ्लाइट की लैंडिंग कराई जाएगी. फिर करीब लगभग डेढ़ से दो घंटे के लिए उड़ान भी भरेगा. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कॉर्मिशियल फ्लाइट दोपहर 12 बजे जेवर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. विमान को वाटर कैनन की सलामी दी जाएगी. जेवर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैडिंग के साथ ही 23 साल का सपना पूरा हो जाएगा.
ट्रायल रन के साथ ही बन जाएगा रिकॉर्ड
जेवर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का ट्रायल रन पूरा होने के साथ ही जिले के नाम एक और रिकॉर्ड बन जाएगा. जेवर एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा. बता दें कि यात्रियों के लिए एयरपोर्ट शुरू करने से पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज से शुरू होने वाले फ्लाइट ट्रायल 15 दिसंबर तक जारी रहेंगे. एयरपोर्ट पर फ्लाइट को टेकऑफ, लैंडिंग करवाई जाएगी. इसके बाद रिकॉर्ड एविएशन मिनिस्ट्री को भेजी जाएगी. एयरपोर्ट को शुरू करने से पहले एयरोड्रम लाइसेंस हासिल करना जरूरी है. इसके लिए ट्रायल रन जरूरी है. बता दें कि इस ट्रायल के बाद, अकासा और इंडिगो एयरलाइंस जैसे एयरलाइन पार्टनर भी अपना ट्रायल कर सकते हैं.
कितना बड़ा है जेवर एयरपोर्ट
जेवर एयरपोर्ट 1,334 हेक्टेयर में बना है. इस एयरपोर्ट को 29,650 करोड़ रुपये के निवेश के साथ चार चरणों में तैयार किया जा रहा है. इस एयरपोर्ट की कैपिसिटी 7 करोड़ पैसेंजर्स की है.