Free Aadhaar Update: नए साल से पहले सरकार ने दी राहत, फ‍िर बढ़ाई फ्री में आधार अपडेट कराने की आख‍िरी तारीख
Advertisement
trendingNow12558191

Free Aadhaar Update: नए साल से पहले सरकार ने दी राहत, फ‍िर बढ़ाई फ्री में आधार अपडेट कराने की आख‍िरी तारीख

myAadhaar Portal: UIDAI की तरफ से सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर कहा गया क‍ि UIDAI लाखों आधार धारकों को फायदा पहुंचाने के मकसद से 14 जून 2025 तक फ्री ऑनलाइन डॉक्‍यूमेंट अपलोड की सुविधा बढ़ा रहा है. 

Free Aadhaar Update: नए साल से पहले सरकार ने दी राहत, फ‍िर बढ़ाई फ्री में आधार अपडेट कराने की आख‍िरी तारीख

How To Update Aadhaar: अगर आपने अभी तक अपना आधार (Aadhaar) अपडेट नहीं कराया है तो यह खबर आपके काम की है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार से जुड़ी जानकारी मुफ्त में अपडेट कराने की टाइम ल‍िम‍िट को बढ़ा द‍िया है. अब आप अगले साल तक फ्री में आधार अपडेट करा सकते हैं. UIDAI की तरफ से आधार से जुड़ी जानकारी को मुफ्त में अपडेट करने का आखिरी दिन 14 दिसंबर, 2024 से बढ़ाकर 14 जून, 2025 कर दिया गया है.

14 जून के बाद आधार केंद्रों पर ऑफलाइन अपडेट के लिए फीस लगेगी

नए अपडेट के अनुसार 14 जून 2025 के बाद आधार केंद्रों पर ऑफलाइन अपडेट के लिए फीस लगेगी. आपको बता दें फ्री सर्व‍िस myAadhaar पोर्टल पर भी उपलब्ध है. UIDAI की तरफ से सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर कहा गया क‍ि UIDAI लाखों आधार धारकों को फायदा पहुंचाने के मकसद से 14 जून 2025 तक फ्री ऑनलाइन डॉक्‍यूमेंट अपलोड की सुविधा बढ़ा रहा है. यह मुफ्त सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है. UIDAI लोगों को अपने आधार में डॉक्‍यूमेंट को अपडेट रखने के लिए प्रमोट करता रहा है.

आधार की जानकारी र‍िव्‍यू कराने के ल‍िए प्रोत्साहित क‍िया जा रहा
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) अपने आधार कार्ड की जानकारी को र‍िव्‍यू करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. खासकर ऐसे लोगों को जिन्होंने दस साल से पहले अपना आधार कार्ड प्राप्‍त क‍िया था और क‍िसी तरह का अपडेट इसमें नहीं कराया है. हालांकि यह अपडेट कराना जरूरी नहीं है. अगर आप भी अपने आधार को अपडेट कराना चाहते हैं तो अपने डॉक्‍यूमेंट ऑनलाइन myaadhar पोर्टल पर या किसी भी आधार केंद्र पर जाकर जमा कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि ऑनलाइन डॉक्‍यूमेंट कैसे सब्‍म‍िट करने हैं?

>> सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं.
>> अब लॉगइन करें और नाम / लिंग / जन्मतिथि और पता अपडेट आद‍ि की ड‍िटेल वेर‍िफाई करें.
>> अपडेट एड्रेस पर क्लिक करें, आगे बढ़ने के लिए सहमति बॉक्स पर टिक करें और अपडेट आधार ऑनलाइन पर क्लिक करें.
>> इसके बाद पते के प्रमाण की स्कैन कॉपी अपलोड करें और जरूरी प्रारूप में सहमति दें.
>> अब 50 रुपये का पेमेंट करें. यदि आप नई समय सीमा समाप्त होने से पहले इसे अपडेट करते हैं तो यह जरूरी नहीं है.
>> इसे सब्‍म‍िट करने के बाद सर्व‍िस र‍िक्‍वेस्‍ट नंबर (SRN) जेनरेट होगा. एसआरएन के जर‍िये आप अपना स्‍टेटस ट्रैक कर सकते हैं.

Trending news