बजट 2024: सफेद साड़ी और हाथ में उम्मीदों का पिटारा...हो जाए बस ये 3 ऐलान तो बढ़ जाएगी आपकी सैलरी
Advertisement
trendingNow12348784

बजट 2024: सफेद साड़ी और हाथ में उम्मीदों का पिटारा...हो जाए बस ये 3 ऐलान तो बढ़ जाएगी आपकी सैलरी

बजट पेश होने में चंद मिनटों का वक्त बचा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  बजट टैब लेकर संसद पहुंच चुकी है. वित्त मंत्री इस बार सफेद साड़ी में सदन पहुंची हैं. उनके हाथों में लाल टैब सिर्फ लैब नहीं बल्कि 140 करोड़ लोगों की उम्मीदें हैं. सबकी अपनी-अपनी डिमांड है वित्त मंत्री से.

Budget 2024

Budget 2024: बजट पेश होने में चंद मिनटों का वक्त बचा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  बजट टैब लेकर संसद पहुंच चुकी है. वित्त मंत्री इस बार सफेद साड़ी में सदन पहुंची हैं. उनके हाथों में लाल टैब सिर्फ लैब नहीं बल्कि 140 करोड़ लोगों की उम्मीदें हैं. सबकी अपनी-अपनी डिमांड है वित्त मंत्री से. उम्मीदें कर्मचारियों को भी है, उन सरकारी कर्मचारियों की भी सरकार ने उम्मीदें हैं, जो देश की इकॉनमी का महत्वपूर्ण हिस्सा है. अगर वित्त मंत्री ये तीन ऐलान आज कर देती हैं तो इन कर्मचारियों की सैलरी बढ़ जाएगी .  

क्या है वो 3 उम्मीदें  ?  

बजट से सरकारी कर्मचारियों की बड़ी उम्मीदें है. सरकार बजट में अगर  फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने, 8वें वेतन आयोग को लाने और 18 महीने का एरियर देने की घोषणा कर दे तो इन कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी.  उनकी सैलरी में बपंर बढ़ोतरी हो जाएगी.  उम्मीद है कि वित्त मंत्री केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बजट में सैलरी बढ़ाने की घोषणा कर सकती हैं.  

केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीदें  

सरकारी कर्मचारी लंबे वक्त से सैलरी रिवाइज करने की मांग कर रहे हैं. कर्मचारी एसोसिएशन के साथ कई दौर की चर्चा भी हुई. अब उम्मीद है कि वित्त मंत्री बजट 2024 में फिटनेंट फैक्टर बढ़ाने को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है.  अगर फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी होती है तो कर्मचारियों की न्यूनतन बेसिक सैलरी 18000 रुपये से बढ़कर 26000 रुपये हो जाएगी.  

8वें वेतन आयोग को लेकर उम्मीदें  

वित्त मंत्री बजट 2024 में 8वें वेतन आयोग को लेकर ऐलान कर सकती है. कर्मचारी संगठनों की ओर से उन्हें कई बार इस पर प्रपोजल मिला है. माना जा रहा है कि सरकार इस मांग को बजट में मान सकती है. अगर ऐला होता है तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ सकती है.  

18 महीने का एरियर  

केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी साल में 2 बार रिवाइज होती है, महंगाई भत्ते  में बढ़ोतरी होती है, लेकिन कोविड के समय सरकार ने जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक कोई महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाया.य इसके बाद सरकार ने 1 जुलाई 2021 को महंगाई भत्ते में सीधे 11 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार इस बार बजट में 18 महीने के डीए एरियर को लेकर ऐलान कर सकती है. उन्हें उम्मीद है कि वित्त मंत्री इस बार बड़ी घोषणाएं करेंगी. 

Trending news