Tiago EV: सबसे सस्ती Electric Car की बुकिंग आज से शुरू, सिर्फ 21 हजार दें और बुक करें
Advertisement
trendingNow11387971

Tiago EV: सबसे सस्ती Electric Car की बुकिंग आज से शुरू, सिर्फ 21 हजार दें और बुक करें

Tiago EV: टाटा मोटर्स ने कहा था कि Tiago EV के लिए बुकिंग अक्टूबर में शुरू होगी. अब 10 अक्टूबर, 2022 यानी आज से इसकी बुकिंग शुरू हो रही है. नई टाटा टियागो ईवी को 21,000 रुपये में बुक किया जा सकता है. 

Tiago EV: सबसे सस्ती Electric Car की बुकिंग आज से शुरू, सिर्फ 21 हजार दें और बुक करें

Tata Tiago EV: हाल ही में लॉन्च हुई टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV ) भारतीय बाजार में सबसे नई और सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. इससे 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया. टियागो ईवी कुल 7 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 11.79 लाख रुपये तक जाती है. यह कीमतें टाटा टियागो ईवी की पहली 10,000 यूनिट के लिए हैं. इसे पिछले महीने के अंत में लॉन्च किया गया था. तभी टाटा मोटर्स ने कहा था कि ईवी के लिए बुकिंग अक्टूबर में शुरू होगी. अब 10 अक्टूबर, 2022 यानी आज से इसकी बुकिंग शुरू हो रही है. नई टाटा टियागो ईवी को 21,000 रुपये में बुक किया जा सकता है. 

बैटरी पैक, मोटर और रेंज

Tata Tiago EV में दो बैटरी पैक- 19.2 kWh और 24 kWh का ऑप्शन दिया गया है. 19.2 kWh के साथ कार में लगी मोटर 60 bhp पावर और 110 Nm टार्क जनरेट करती है. इसमें फुल चार्ज पर 250 किमी की रेंज मिलती है. वहीं, बड़े 24 kWh के बैटरी पैक के साथ कार में लगी मोटर 74 bhp पावर और 114 Nm टॉर्क जनरेट करती है. इसमें 315 किमी की रेंज मिलती है. यह जानकारी कंपनी की ओर से ही दी गई है.

फीचर्स

टाटा टियागो ईवी में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), चार-स्पीकर वाला हार्मन का साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, फोल्डेबल ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे तमाम फीचर्स मिलते हैं. इसमें क्रूज कंट्रोल और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी दिया गए हैं.

सेफ्टी फीचर्स

इसके साथ ही, सेफ्टी की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एबीएस के साथ ईबीडी और रियरव्यू कैमरा भी मिलता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news