Jaguar F-Pace SVR Edition 1988 से उठा पर्दा, दुनियाभर में सिर्फ 394 कारें होंगी उपलब्ध
Advertisement
trendingNow11207927

Jaguar F-Pace SVR Edition 1988 से उठा पर्दा, दुनियाभर में सिर्फ 394 कारें होंगी उपलब्ध

Jaguar F-Pace SVR Edition 1988: जगुआर ने एफ-पेस एसवीआर एडिशन 1988 पेश किया है. यह एक एसयूवी है, जो ब्रांड की रेसिंग विरासत से प्रेरित है. नए खास एडिशन एफ-पेस को एक्सजेआर-9 को ट्रिब्यूट देने के उद्देश्य से पेश किया गया है, जिसने 1988 में 24 घंटे वाली प्रतिष्ठित ले मैंस जीती थी.

जगुआर एफ-पेस एसवीआर एडिशन 1988

Jaguar F-Pace SVR Edition 1988 Unveiled: जगुआर ने एफ-पेस एसवीआर एडिशन 1988 पेश किया है. यह एक एसयूवी है, जो ब्रांड की रेसिंग विरासत से प्रेरित है. नए खास एडिशन एफ-पेस को एक्सजेआर-9 को ट्रिब्यूट देने के उद्देश्य से पेश किया गया है, जिसने 1988 में 24 घंटे वाली प्रतिष्ठित ले मैंस जीती थी. दुनिया भर में एफ-पेस एसवीआर एडिशन 1998 की सिर्फ 394 यूनिट्स हैं। यह संख्या उतनी ही है, जितने ले मैंस सर्किट में जगुआर एक्सजेआर-9 एम ने लैप्स पूरे किए थे.

एफ-पेस एसवीआर एडिशन 1988 में क्या खास है?

इसका डिजाइन बहुत आकर्षक है. एसयूवी में मिडनाइट एमेथिस्ट ग्लॉस पेंटवर्क, शैम्पेन गोल्ड सैटिन 22-इंच फोर्ज्ड एलॉय व्हील और सनसेट गोल्ड एक्सेंट मिलता है. एसयूवी के टेलगेट पर गोल्डन जगुआर बैज मिलता है और साइड पैनल पर एडिशन 1988 लोगो मिलता है. लिमिटेड-एडिशन एसयूवी में मानक के रूप में कई ब्लैक पैक एलिमेंट मिलते हैं, जैसे- एसवीआर बैजिंग में आर पर यह देखने को मिलता है और डोर के मिरर कैप पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश मिलता है.

यह भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होगी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार! दिखने में बहुत क्यूट और फीचर्स धांसू

इंटीरियर डिजाइन और खासियतें

एफ-पेस एडिशन 1988 में सेमी-एनिलिन एबोनी लेदर अपहोल्स्ट्री, ओपन-पोर कार्बन फाइबर फिनिशर्स, डैशबोर्ड के चारों ओर यूनिक सनसेट गोल्ड सैटिन, स्टीयरिंग व्हील स्पोक्स, गियर शिफ्ट पैडल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों के साथ एक शानदार केबिन मिलता है. यह पिवी प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और स्मार्टफोन चार्जिंग पैड, अमेज़न एलेक्सा इंटीग्रेशन आदि जैसी लेटेस्ट कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी से लैस है.

यह भी पढ़ें- Maruti की चहेती फैमिली कार नए अवतार में लॉन्च को तैयार! माइलेज और लुक दोनों तगड़े

एफ-पेस एडिशन 1988 में इंजन

एफ-पेस एडिशन 1988 में 5-लीटर, सुपरचार्ज्ड V8 इंजन है, जो 542bhp पावर जनरेट कर सकता है. इसमें आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. जगुआर के अनुसार, एफ-पेस 4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 286 किमी प्रति घंटे है. बता दें कि भारत में एफ-पेस एसवीआर का स्टैंडर्ड वर्जन बेचा जाता है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.51 करोड़ रुपये, एक्स-शोरूम है.

LIVE TV

Trending news