Hyundai Staria MPV: जानकारी के अनुसार इस हफ्ते भारत मोबिलिटी एक्सपो में ये ऑफीशियल डेब्यू करने के लिए तैयार है. स्टारिया एक फीचर-पैक एमपीवी है. इसमें ग्लोबल लेवल पर, हाइब्रिड, वी6 पेट्रोल और डीजल सहित कई पावरट्रेन हैं मौजूद हैं.
Trending Photos
Hyundai Staria 11 Seater: Hyundai Staria को पहली बार साल 2021 में ग्लोबल मार्केट्स में उतारा गया था. इसे एक शानदार मिनीवैन के रूप में पेश किया गया था जिसका मुकाबला किआ कार्निवल के साथ है. अब, हुंडई इंडिया देश में स्टारिया लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. दरअसल इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और जानकारी के अनुसार इस हफ्ते भारत मोबिलिटी एक्सपो में ये ऑफीशियल डेब्यू करने के लिए तैयार है. स्टारिया एक फीचर-पैक एमपीवी है. इसमें ग्लोबल लेवल पर, हाइब्रिड, वी6 पेट्रोल और डीजल सहित कई पावरट्रेन हैं मौजूद हैं.
इंजन और पावर
सामान्य पेट्रोल पावरट्रेन में 3.5 L स्मार्टस्ट्रीम G3.5 MPi V6 इंजन दिया जाता है जो 6,400 आरपीएम पर 272 पीएस और 5,000 आरपीएम पर 332 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. हाइब्रिड सेटअप में 1.6L चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो एक इलेक्ट्रिक मोटर और 6AT ट्रांसमिशन से जुड़ा है. पेट्रोल इंजन 178 एचपी और 265 एनएम जेनरेट करता है जबकि मोटर अतिरिक्त 72 एचपी और 304 एनएम जेनरेट करती है - जिससे संयुक्त आउटपुट 242 एचपी और 367 एनएम हो जाता है. यह हाइब्रिड इंजन V6 से अधिक शक्तिशाली है. साथ ही, यह काफी अधिक माइलेज भी देता है.
डीजल इंजन 2.2L R II CRDi I4 है। इस CRDi डीजल इंजन में एक वेरिएबल ज्योमेट्री टर्बोचार्जर मिलता है और यह 175bhp और 268bhp का उत्पादन करता है. यह 6-स्पीड मैनुअल या 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. टॉप-स्पेक में शिफ्ट-बाय-वायर तकनीक और AWD भी मिलता है. माना जाता है कि Hyundai Staria के एक कम्प्लीट-इलेक्ट्रिक एडिशन पर भी काम कर रही है. जानकारी के अनुसार इस कार में ऐसी सीट्स को जोड़ा गया है जो आपके वजन के हिसाब से खुद को एडजस्ट कर सकती हैं. ऐसे में ग्राहकों को शानदार कम्फर्ट देखने को मिलने वाला है.