Driving Licence बनवाने के लिए अब नहीं जाना होगा RTO, घर बैठे ऐसे बनवाएं DL
Advertisement

Driving Licence बनवाने के लिए अब नहीं जाना होगा RTO, घर बैठे ऐसे बनवाएं DL

Driving licence Online: मोटर वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) जरूरी है. पहले लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जाता है और फिर उसके बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जाता है.

Driving Licence बनवाने के लिए अब नहीं जाना होगा RTO, घर बैठे ऐसे बनवाएं DL

Apply Driving License Online: मोटर वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) जरूरी है. पहले लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जाता है और फिर उसके बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जाता है. कुछ लोगों को यह काम झंझट वाला लग सकता है लेकिन असल में ऐसा नहीं है. अब लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आसान हो गया है. कई जगहों पर लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इससे आप घर बैठे ही लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं. आपको RTO ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे और ना ही किसी एजेंट को पैसे देने होंगे. आप बहुत आराम से घर पर बैठे हुए लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए टेस्ट भी आप ऑनलाइन ही दे सकते हैं. चलिए, आपको लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस बताते हैं.

लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन आवेदन

-- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
-- वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do है.
-- अपना राज्य सिलेक्ट करें. 
-- Apply for a Learner’s License पर क्लिक करें.
-- लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म भरें.
-- मांगी हुई जरूरी जानकारी भरें.
-- आधार कार्ड के साथ आवेदक का चयन करें.
-- Submit via Aadhaar authentication पर क्लिक करें और सबमिट करें.
-- आधार कार्ड डिटेल्स और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
-- Generate OTP पर क्लिक करें.
-- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें. 
-- नियम और शर्तों को स्वीकार करें.
-- Authentication बटन पर क्लिक करें.
-- लाइसेंस फीस पेमेंट विकल्प को चुनें. 
-- ऑनलाइन टेस्ट के लिए समय और तारीख चुनें.
-- फिर, ऑनलाइन टेस्ट दें.
-- टेस्ट में पास होने पर आपको कन्फर्मेशन मिल जाएगा.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news