Hero की यह बाइक दिलों पर कर रही राज, सिर्फ 70 हजार है कीमत, माइलेज भी दमदार
Advertisement
trendingNow11460144

Hero की यह बाइक दिलों पर कर रही राज, सिर्फ 70 हजार है कीमत, माइलेज भी दमदार

Best Selling Bike: कंपनी हीरो स्प्लेंडर के कई मॉडल्स की बिक्री करती है. इनमें सबसे सस्ता मॉडल हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) है. हम आपको इस बाइक के सभी वेरिएंट की कीमत के बारे में बता रहे हैं. यह कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली होगी.  

Hero की यह बाइक दिलों पर कर रही राज, सिर्फ 70 हजार है कीमत, माइलेज भी दमदार

Hero Splendor Plus Price List: हीरो स्प्लेंडर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. हर महीने टॉप 10 बाइक्स की लिस्ट में यह पहले पायदान पर रहती है. कंपनी हीरो स्प्लेंडर के कई मॉडल्स की बिक्री करती है. इनमें सबसे सस्ता मॉडल हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) है. हीरो स्प्लेंडर प्लस में 97.2cc का इंजन मिलता है, जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टार्क जेनरेट करता है. हम आपको इस बाइक के सभी वेरिएंट की कीमत के बारे में बता रहे हैं. यह कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली होगी.  

Hero Splendor Plus की कीमत
हीरो स्प्लेंडर प्लस शानदार माइलेज देने वाली बाइक है. इसकी कीमत 71,176 रुपये से शुरू होती है. यह 4 वेरिएंट और 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 73,496 रुपये है. देखें हर वेरिएंट की कीमत: 

Splendor Plus Self Alloy - ₹71,176

Splendor Plus Black and Accent Edition-  ₹72,496

Splendor Plus Self Alloy i3S- ₹72,496

Splendor Plus Self Alloy i3S Matt Shield Gold- ₹73,496

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
हीरो स्प्लेंडर प्लस फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक के साथ आती है और दोनों पहियों में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. स्प्लेंडर प्लस बाइक का वजन 112 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर है. इसका मुकाबला टीवीएस स्पोर्ट और Bajaj Platina 100 जैसी बाइक्स के साथ रहता है. 

इसके i3S वेरिएंट में हीरो का 'आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम'  फीचर मिलता है, जो ट्रैफ़िक में 5 सेकंड से ज्यादा देर खड़े रहने पर इंजन को बंद कर देता है. इसके बाद आप क्लच लीवर दबाकर इंजन को स्टार्ट कर सकते हैं. यह सिस्टम बेहतर माइलेज देने में मदद करता है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news