Mangal Gochar 2023: साहस, पराक्रम, भूमि, विवाह के कारक ग्रह मंगल 10 मई को राशि परिवर्तन करके कर्क राशि में प्रवेश करने वाले हैं. ज्योतिष के अनुसार यह मंगल गोचर 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा.
Trending Photos
Mars Transit 2023: वैदिक ज्योतिष में मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा गया है. कुंडली में मंगल शुभ हो तो जातक अपार संपत्ति, भूमि का मालिक बनता है. उसमें साहस-पराक्रम कूट-कूटकर भरा होता है और उसका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है. वहीं कुंडली में नीच का मंगल जातक को क्रोधी, अहंकारी बनाता है. उसके विवाह में देरी होती है. 2 दिन बाद 10 मई को मंगल गोचर करके कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं. मंगल 1 जुलाई तक कर्क राशि में रहेंगे और 4 राशि वालों पर जमकर मेहरबान रहेंगे.
मंगल गोचर देगा जमीन-जायदाद
मेष राशि: मेष राशि के स्वामी मंगल हैं और मंगल का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा. आय बढ़ेगी. संपत्ति खरीदने के योग बन रहे हैं. घर में खुशी का माहौल रहेगा. नया वाहन खरीदने के लिए भी अच्छा समय है. करियर में सफलता मिलेगी. आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा.
कन्या राशि: मंगल गोचर कन्या राशि वालों को मजबूत और आत्मविश्वासी बनाएगा. आप सारे काम तेजी से सफलतापूर्वक पूरे करते जाएंगे. व्यापार में उन्नति होगी. नौकरी में पदोन्नति, आय बढ़ने के योग हैं. संपत्ति की खरीदी-बिक्री से लाभ होगा.
कुंभ राशि: मंगल गोचर कुंभ राशि वालों की इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी करेगा. आपके पास अलग-अलग स्त्रोतों से पैसा आएगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, हालांकि खर्च भी बढ़ेगा. आपकी कोई बड़ी महत्वाकांक्षा पूरी हो सकती है. रुके हुए काम पूरे होंगे.
मीन राशि: मंगल का राशि परिवर्तन मीन राशि वालों के जीवन में प्रेम भर देगा. आपकी पार्टनर के साथ अच्छी जमेगी. नौकरी-व्यापार में तरक्की होगा. आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आपके अधिकार और प्रभाव बढ़ेगा लेकिन अहंकार या अति आत्मविश्वास से बचें.
ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा!
पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)