Srigufwara- Bijbehara Vidhan Sabha Chunav Result 2024: आखिरी बार साल 2014 में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुए थे तब महबूबा मुफ्ती ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. इस बार इस सीट से महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को चुनावी मैदान में करारी हार का सामना करना पड़ा.
Trending Photos
Srigufwara- Bijbehara Assembly Election Results 2024: लगभग दस साल बाद हुए जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच जम्मू कश्मीर की सबसे चर्चित सीट श्रीगुफवारा- बिजबिहाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती की 9770 वोटों के अंतर से करारी हार हो गई. मतगणना पूरी होने से पहले ही उन्होंने अपनी हार कबूल कर ली. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं. बिजबेहरा में सभी से मुझे जो प्यार और स्नेह मिला है, वह हमेशा मेरे साथ रहेगा. इस अभियान के दौरान कड़ी मेहनत करने वाले पीडीपी कार्यकर्ताओं का आभार.'
काउंटिंग की शुरुआत से ही लगातार हार के करीब बढ़ती दिखीं इल्तिजा
चुनाव आयोग के मुताबिक, श्रीगुफवारा- बिजबिहाड़ा विधानसभा सीट पर 12वें राउंड की काउंटिंग पूरी होने पर नेशनल कांफ्रेंस के बशीर अहमद शाह वीरी को 33299 वोट मिले. वहीं, इल्तिजा 23529 वोटों पर ही सिमट गईं. मतगणना के दौरान किसी राउंड में इल्तिजा के लिए कोई उम्मीद भी नहीं बची थी.
मुफ्ती परिवार का गढ़ माना जाता रहा है बिजबिहाड़ा विधानसभा सीट
बिजबिहाड़ा विधानसभा सीट मुफ्ती परिवार का गढ़ माना जाता रहा है. इल्तिजा मुफ्ती परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं जो इस सीट से चुनाव लड़ रही थीं. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा ने इस सीट से सोफी मोहम्मद यूसुफ को टिकट दिया था. गठबंधन में चुनाव लड़ रही नेशनल कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी ने बशीर अहमद शाह वीरी को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर पहले चरण में वोट डाले गए थे.
आखिरी बार साल 2014 में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुए थे. उस समय महबूबा मुफ्ती ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. साल 2014 में पीडीपी और बीजेपी ने मिलकर सरकार बनाई थी. पहले मुफ्ती मोहम्मद सईद और उनके असामयिक निधन के बाद महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री बनाई गई थीं.
ये भी पढ़ें - Nowshera Vidhan Sabha Chunav Result 2024: नौशेरा में 7819 वोटों से हारे BJP के रविंदर रैना, NC के सुरिंदर चौधरी की बड़ी जीत