Train Accident: मध्य प्रदेश के इटारसी में एक ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. वहीं उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में ट्रेन हादसे पर भारतीय रेल ने जवाब दिया है.
Trending Photos
Train Accident: सोमवार को देश में दो ट्रेन हादसे हो गए. मध्य प्रदेश के इटारसी में समर स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. यह ट्रेन रानी कमलापती से चलकर इटारसी होते हुए सहरसा जा रही थी. तभी 6.30 बजे हादसा हो गया. हादसे की खबर मिलते ही बचाव काम करने के लिए बचाव टीमें मौके पर पहुंच गईं.
हादसे के बाद अफरा-तफरी
सोमवार को ट्रेन इटारसी रेलवे जंक्शन पर पहुंच रही थी. ट्रेन स्टेशन पर पहुंचने वाली थी, तभी प्लेटफॉर्म 2 पर पहुंचने से पहले ट्रेन के दो एसी कोच बी1 और बी2 पटरी से उतर गए. हादसा होते ही यात्री काफी डर गए. हादसा होने के बाद मौके पर काफी भीड़ हो गई. हादसे की खबर मिलते ही बचाव काम शुरू किया. पटरी से उतरे हुए डिब्बों को पटरी पर लाने की कोशिश की गई. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
नर्मदापुरम में हुआ रेल हादसा, रानी कमला पति-सहरसा एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतरे#trainaccident #Narmadapuram pic.twitter.com/0xUGHkZVLn
— Rahul Singh (@Rahulsrana007) August 12, 2024
सोनभद्र में हुआ हादसा
बीते कल यानी 11 अगस्त को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पावर प्लांट की तरफ से बनाए गए एक रेलवे ट्रैक पर एक प्राइवेट मालगाड़ी के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए थे. सोनभद्र के शक्तिनगर इलाके में सुबह 11.30 बजे ट्रेन पटरी से उतर गई थी. हदासे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
रील मंत्री जी,
यूपी के सोनभद्र में मालगाड़ी पटरी से उतर गई.
'छोटी-छोटी' घटना में इसे भी जोड़ लीजिए. pic.twitter.com/enjsKOplAJ
— Congress (@INCIndia) August 11, 2024
कांग्रेस ने रेल मंत्री पर साधा निशाना
इस मामले पर कांग्रेस ने रेल मंत्री को घेरा था. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि "रील मंत्री जी, यूपी के सोनभद्र में मालगाड़ी से उतर गई. 'छोटी-छोटी' घटना में इसे भी जोड़ लीजिए." इस पोस्ट के साथ कांग्रेस ने वीडियो भी पोस्ट किया था.
कांग्रेस को रेलवे का जवाब
इस पर भारतीय रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने जवाब दिया है. रेल मंत्रालय ने कांग्रेस के दावे को गलत बताया है. रेल मंत्रालय ने कहा कि यह ट्रे भारतीय रेल की नहीं है. रेल मंत्रालय ने लिखा कि "यह इंजन भारतीय रेलवे का नहीं है. यह ट्रैक भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे का हिस्सा नहीं है. और वैगन भी भारतीय रेलवे का नहीं है."