Imam Hazrat Nasir Dargah: पंजाब के जालंधर में मौजूद इमाम हजरत नासिर जर्जर हो चुकी है. इसके संरक्षण के लिए एस मुस्लिम संगठन ने राज्य सरकार के सांस्कृति मामलों के अफसर से मुलाकात की और इसके संरक्षण की गुजारिश की है.
Trending Photos
Imam Hazrat Nasir Dargah: मुस्लिम संगठन ने पंजाब की सरकार से गुजारिश की है कि वह ऐतिहासिक दरगाह इमाम हजरत नासिर का संरक्षण और उसका बचाव करे. शकील अहमद की कयादत में मुस्लिम समुदाय के नेताओं और पंजाब वक्फ बोर्ड के अफसर ने राज्य सरकार के संस्कृति मामलों के अफसर से मुलाकात की. उन्होंने सरकार से गुजारिश की है कि वह इसकी मरम्मत कराएं. डेलिगेशन ने संस्कृति मामलों के अफसर दीपक बाली को ज्ञापन दिया. यह इमारत पंजाब के जालंधर में मौजूद है.
1400 साल पुरानी है इमारत
मुस्लिम नेताओं ने बताया कि यह इमारत वक्फ बोर्ड के तहत आती है. इमारत 1400 साल पुरानी है. इसकी अपनी ऐतिहासिक अहमियत है. उन्होंने कहा कि शेख बाबा फरीद इस मस्जिद में 40 दिन रुके थे. उनका कमरा आज भी यहां सुरक्षित है.
यह भी पढ़ें: भाईचारे की मिसाल! बंटवारे के वक्त मुसलमानों को बचाया, अब मस्जिद के लिए दी जमीन
अनदेखी करने का इल्जाम
समुदाय के लोगों ने इस बात पर जोर दिया कि इस इमारत की टूरिज्म डिपार्टमेंट ने अनदेखी की है, जिसकी वजह से इसकी हालत बहुत खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि इस इमारत का गेट कभी बहुत शानदार हुआ करता था, लेकिन शिल्पकला के साथ छेड़छाड़ की वजह से इसकी हालत ख़राब हो रही है. उन्होंने सरकार से गुजारिश की है कि इसकी मीनारों को ठीक किया जाए और इमारत के आस-पास से कब्जा को हटाया जाए.
सरकारी अफसर का वादा
इस इमारत की सुरक्षा के लिए जिन लोगों ने सरकारी अफसर से मुलाकात की, उनमें सैय्यद नसीरुद्दीन पीरजादा, अयूयूब खान, कलीम आजाद, देवेंदर एस रोनी, काउंसिलर जतिन गुलाटी और गुरमीत सिंह शामिल रहे. सरकारी अफसर दीपक बाली ने डेलीगेशन को यकीन दिलाया है कि वह टूरिज्म डिपार्टमेंट से राब्ता करेंगे कि दरगाह को संरक्षित किया जाए.