Learn Urdu: मेरे रश्क कमर तूने पहली नजर, जब नजर..: जानें क्या है रश्क कमर का मतलब
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2606014

Learn Urdu: मेरे रश्क कमर तूने पहली नजर, जब नजर..: जानें क्या है रश्क कमर का मतलब

Learn Urdu: इस खबर में हम आपको बताएंगे कि 'रश्क-ए-कमर' का क्या मतलब होता है. इस गाने को राहत फतेह अली खान ने गाया है. यह गाना बहुत मशहूर है और लोगों की जबान पर चढ़ा है.

Learn Urdu: मेरे रश्क कमर तूने पहली नजर, जब नजर..: जानें क्या है रश्क कमर का मतलब

Rashke-Qamar Meaning: राहत फतेह अली खान ने बॉलीवुड में कई बेतरीन गाने गाए हैं. वह सूफी गायक हैं, इसलिए उनकी उर्दू बहुत अच्छी है. उनके गानों में उर्दू ज्यादा होती है. हाल ही में उन्होंने एक गाना गाया है, जिसकी लाइन कुछ इस से तरह है, 'मेरे रश्क-ए-कमर क़मर तूने पहली नज़र, जब नज़र से मिलाई मज़ा आ गया'. इस लाइन में एक लफ्ज है 'रश्क-ए-कमर'. कई लोगों ने इस लफ्ज के माने को कमर समझा और इस पर अपनी कमर लहरा कर डांस किया. लेकिन इस गाने का किसी शख्स की कमर नहीं बल्कि कुछ है. इस खबर में हम इसी के बारे में बात करेंगे.

'रश्क-ए-कमर कमर' का मतलब
'रश्क-ए-कमर कमर' दो लफ्जों से मिल कर बना है. पहला लफ्ज है 'रश्क'. इसका मतलब होता है ईर्ष्या. (यहां ईर्ष्या का मतलब सकारात्मक रूप से लें). दूसरे लफ्ज 'कमर' का मतलब है चांद. इस तरह से इस पूरे लफ्ज का मतलब हुआ कि वह हुस्न जिसको देखकर चांद को भी चाहत या रश्क आ जाए कि काश मैं भी इतना खूबसूरत होता. 

गाने के बारे में
सबसे पहले इस लाइन को उर्दू के मशहूर शायर 'फानी बदायूनी' ने लिखा था. तब इसे मशहूर गायक नुसरत फतेह अली खान ने गाया था. लेकिन बाद में इसे मनोज मुंतशिर ने गाने की शक्ल में लिखा. इसे राहत फतेह अली खान ने गाया. यह गाना पृथ्वीराज फिल्म में लिया गया. फिल्म में इस गाने पर अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज ने अदाकारी की है.

शेर में 'रश्क' का मतलब
अल्लामा इकबाल का एक मशहूर शेर है 'गोदी में खिलती हैं इसकी हजारों नदियां, गुलशन है जिस के दम से रश्क-ए-जिना हमारा' इस शेर में भारत को रश्क-ए-जिना कहा गया है. रश्क-ए-जिना का मतलब हुआ, वह जगह जिस पर जन्नत भी रश्क करे.

गाना सुनें:

Trending news