Imran Khan Release: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की रिहाई को लेकर तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी काफी जोर-शोर से हंगामा कर रही है. वह अपने नेता की रिहाई के लिए लगातार सरकार पर दवाब बना रही है.
Trending Photos
Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के वरिष्ट नेता अली अमीन गांदापुर ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ और अधिक प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. अली अमीन ने उपमहाद्वीप में एक ऐतिहासिक लड़ाई का जिक्र करते हुए शनिवार को कहा कि "हम पानीपत की लड़ाई की तरह ही हमले जारी रखेंगे. अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो हम लड़ेंगे".
उन्होंने खान की रिहाई की मांग को लेकर 24 नवंबर को इस्लामाबाद में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी द्वारा किए गए मार्च का जिक्र करते हुए यह बात कही. अली अमीन ने कहा, "हमने अभी तक सिर्फ पांच हमले किए हैं और बाकी हमले भी जारी रखेंगे". इमरान खान की पार्टी ने अपनी तीन मांगों को लेकर इस्लामाबाद तक मार्च करने की घोषणा की थी. पार्टी जेल में बंद खान और अन्य नेताओं को रिहा करने, आठ फरवरी के चुनाव में पार्टी की जीत को मान्यता देने के अलावा 26वें संविधान संशोधन को निरस्त करने की मांग कर रही है. 26वें संविधान संशोधन ने न्यायाधीशों और मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की प्रक्रिया को बदल दिया था. संविधान संशोधन का पीटीआई लगातार विरोध कर रही है.
पिछले महीने पीटीआई समर्थकों के प्रदर्शन के दौरान काफी बवाल मचा था. इस दौरान वहां के हालात काफी खराब हो गए थे. सुरक्षाबलों और समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया था, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और फायरिंग, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं पुलिस ने सैकड़ों इमरान समर्थकों को हिरासत में ले लिया था. इस प्रदर्शन का नेतृत्व इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी कर रही थीं. हालांकि बाद में प्रदर्शनकारी इस्लामाबाद से वापस लौट गए थे.