NZ vs SL Head to Head: आसान नहीं है न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल की राह? भारत में श्रीलंका से कभी नहीं जीते हैं कीवीज; देखें वनडे आंकड़े
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1950562

NZ vs SL Head to Head: आसान नहीं है न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल की राह? भारत में श्रीलंका से कभी नहीं जीते हैं कीवीज; देखें वनडे आंकड़े

NZ vs SL Head to Head: न्यूजीलैंड (NZ) बनाम श्रीलंका (SL) के बीच वर्ल्ड कप का 41वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में 9 नवंबर को होगा. इस मौके पर हम आपको बताएंगे दोनों के बीच खेले गए वनडे मुकाबले के रिकॉर्ड जो आपको बताएगा कि कौन किस पर कितना भारी है?       

 

NZ vs SL Head to Head: आसान नहीं है न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल की राह? भारत में श्रीलंका से कभी नहीं जीते हैं कीवीज; देखें वनडे आंकड़े

NZ vs SL Head to Head: आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड का सामना 9 नवंबर को श्रीलंका से होगा. कुसल मेंडिस की अगुआई वाली श्रींलकाई टीम टूर्नामेंट से पहले ही एलिमिनेट हो चुकी है. जबकि केन विलियमसन की कप्तानी वाली कीवी टीम 8 मुकाबलों में से 4 पर जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. ऐसे में न्यूजीलैंड के नजरिए से ये मैच बहुत अहम है. इस मौके पर हम आपको दोनों के बीच अब तक खेले गए वनडे मैचों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं.      

ODI में NZ बनाम Sl हेड-टू-हेड
टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करने के बाद न्यूजजीलैंड ने लगातार चार मैचों में हार का सामना किया है. हालांकि, कीवी टीम फिर भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है.  जबकि श्रीलंका 8 मैचों में 6 मैच हार कर टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो चुकी है. ऐसे में श्रीलंकाई टीम इस मैच को जीतना चाहेगी. जबकि कीवीज टीम श्रींलका को इस मुकाबले में बड़े अंतर से हराने की कोशिश करेंगे.    

बहरहाल, एकदिवसीय प्रारूप में में दोनों टीमों के बीच 44 साल में कुल 101 मैच खेले गए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा ज्यादा भारी है. कीवी ने 51 मैचों में श्रीलंका को शिकस्त दी है. जबकि श्रीलंका ने 41 मुकबाले में जीत दर्ज की है. वहीं आठ मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला और एक मैच टाई रहा है.
 
विश्व कप में NZ बनाम SL आमने-सामने
विश्व कप में दोनों टीमें 11 मुकाबलों में आमने-सामने हुई हैं. यहां पर श्रीलंका की टीम कीवीज़ का पर भारी है. इस मेगा इवेंट में श्रीलंका न्यूजीलैंड से 6-5 से आगे है.

भारत में कौन किस पर भारी 
भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच सिर्फ एक मैच खेले गए हैं, यहां पर भी श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड पर भारी है. श्रीलंका न्यूजीलैंड से 1-0 से आगे है. हालांकि, न्यूजीलैंड पिछले सात मुकबालों में श्रीलंका के खिलाफ अजेय है.

Trending news