मोहम्मद शमी की कब होगी टीम में वापसी, एडिलेड में हारने के बाद रोहित का आया बड़ा बयान!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2549566

मोहम्मद शमी की कब होगी टीम में वापसी, एडिलेड में हारने के बाद रोहित का आया बड़ा बयान!

Mohammed Shami: पिछले एक साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के वापसी का इंतजार उनके लाखों फैंस काफी वक्त से कर रहे हैं. शमी पिछले महीने अपनी चोट से ठीक होकर डॉमेस्टिक क्रिकेट में वापसी की है. 

मोहम्मद शमी की कब होगी टीम में वापसी, एडिलेड में हारने के बाद रोहित का आया बड़ा बयान!

 

Mohammed Shami Fitness Update: साल 2023 वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी की जबरदस्त गेंदबाजी को सभी ने देखा. लेकिन उसके बाद से मोहम्मद शमी आज तक इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए. उसकी वजह है उनकी चोट. मोहम्मद शमी पिछले एक साल से अपनी चोट से उभरने की कोशिश कर रहे हैं. भारत फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में टेस्ट खेल रहा हैं, जहां भारत को एक बेहतर गेंदबाज की कमी पूरी तरह से खली

शमी को लेकर रोहित का बयान
भारत की तरफ से सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को कंट्रोल करने में कामयाब हो रहे हैं, वहीं मों सिराज की गेंदबाजी अच्छी है, लेकिन वह कंगारू को कंट्रोल करने में नाकाम रहे. ऐसे में भारत को मोहम्मद शमी की गेंदबाजों की काफी कमी महसूस हो रही थी. भारत को मिली एडिलेड में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने शमी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. 

कप्तान रोहित शर्मा से जब मीडिया के लोगों ने शमी की वापसी पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि "शमी के घुटने में फिर से सूजन आ गई है, जिसकी वजह से वह टीम का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं." 

दूसरे टेस्ट में भारत को मिली हार
पिंक बॉल टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. ऐसे में भारत को तीसरा टेस्ट जीतने के लिए अपनी रणनीति बदलने की जरूरत है और इसके साथ ही अपनी गेंदबाजी में भी बदलाव करवाने की जरूरत है. इसको देखते हुए तीसरे टेस्ट में मो. शमी को वापस लेने की पूरी तैयारी की जा रही है. 

तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर को
पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को धूल चटाकर भारत को जीत दिला दी थी, लेकिन उनका जादू दूसरे टेस्ट में नहीं चला और भारत को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में 14 दिसंबर से शुरू होने वाली तीसरे टेस्ट में शमी की एंट्री की उम्मीद जताई जा रही है. 

 

Trending news