Mohammed Shami Fitness Update: एडिलेड टेस्ट के बीच टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा अपडेट आया है. लाल बॉल के एक्सपर्ट गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए कब उड़ान भरेंगे? इस पर बड़ी जानकारी आई है. शमी फिलहाल बंगला के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं.
Trending Photos
Mohammed Sahmi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे हाई प्रोफाइल सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. पांच मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. लेकिन इस पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया पिछड़ती जा रही है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार शुरुआत के बाद भारतीय टीम पर मजबूत पकड़ बरकरार रखी है. इसी बीच टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जो शमी और उनके फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर है.
दरअसल, चोट से उबरने के बाद मोहम्मद शमी अपनी फिटनेस को सुधारने के लिए लगातार घरेलू टूर्नामेंट खेल रहे हैं. इसमें वो काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. शमी मैदान पर अपनी पुरानी लय में नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि पिछले कुछ वक्त से खबरें आ रही हैं कि शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के बीच में ही टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. इसे लेकर बीसीसीआई पिछले मैच से ही शमी की फिटनेस की करीब से जांच भी कर रही है.
शमी फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी हिस्सा हैं और वह अपने घरेलू टीम बंगाल के लिए खेल रहे हैं. हाल ही में राजकोट में खेले जा रहे मैच के दौरान शमी को करीब से देखने के लिए NCA की एक टीम वहां पहुंची थी. बावजूद इसके शमी के ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीद फिलहाल ना के बराबर लग रही है. ऐसे में, सवाल है कि शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे क्यों नहीं जाएंगे. NCA की टीम ने अपनी रिपोर्ट में शमी की फिटनेस को लेकर क्या जानकारी दी? आइए जानते हैं....
मोहम्मद शमी की फिटनेस पर क्या है बड़ा अपडेट?
वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के बाद अपने टखने की सर्जरी कराने के लिए लंदन चले गए थे. अब वो लंबे रिहैब के बाद कुछ वक्त पहले ही मैदान पर वापस लौटे हैं, जिसके चलते एनसीए की मेडिकल टीम और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेलेक्टर्स करीब से उन पर नजर रखे हुए हैं. इसके बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही है कि शमी को जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए देख सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, शमी को अब तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) की तरफ से फिट घोषित नहीं किया गया है.
शमी ऑस्ट्रेलिया के लिए कब भरेंगे उड़ान?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी की फिटनेस पर नजर रखने वाली टीम में BCCI की साइंस विंग के हेड नितिन पटेल, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग ट्रेनर निशांत बरदुले और एक नेशनल सिलेक्टर शिवसुंदर दास शामिल थे. खबर है कि BCCI की स्पोर्ट्स साइंस विंग अब तक बोर्ड को शमी की क्लियरेंस रिपोर्ट नहीं दे पाई है. ऐसे में, माना जा रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाएंगे. यानी शमी को नेशनल टीम वापसी करने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा.
शमी 1 साल टीम इंडिया से बाहर
ज्ञात है कि रिवर्स स्विंग के बादशाह मोहम्मद शमी पिछले 1 साल से टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर हैं. वो आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे. इसी मैच में वो चोटिल हो गए थे. टखने की चोट की सफल सर्जरी कराने के बाद करीब एक साल बाद रणजी ट्रॉफी से मैदान पर वापसी की और अब वह सीमित ओवर के सबसे छोटे घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का हिस्सा हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई ने शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. यहां तक की शमी का वीजा भी तैयार है, लेकिन इंतजार सिर्फ फिटनेस क्लियरेंस का है.