ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बहुत बड़ी खबर आई है. पीसीबी ने हाईब्रिड मॉडल पर बात मान ली है. टीम इंडिया को अब चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाना होगा और भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा.
Trending Photos
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी का चेयरमैन बनते ही जय शाह ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अहम फैसला लिया है. आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है. शाह का यह फैसला पीसीबी के लिए बहुत बड़ा झटका है, जो सालों तक पाकिस्तान को याद रहेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, अब टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाना होगा और भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा. इतना ही नहीं पाकिस्तान को ICC की तरफ से न तो कोई एक्स्ट्रा रकम और नहीं मुआवजा मिलेगा. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद थी कि हाइब्रिड मॉडल के एवज में उसे करोड़ों रुपये बतौर मुआवजा मिलेंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
Big news regarding ICC Champions Trophy #CT2025 pic.twitter.com/mSc3wWfl2S
— Mirza Iqbal Baig (@mirzaiqbal80) December 13, 2024
इस सूरत-ए-हाल में पाक में होगा फाइनल
कई मीडिया रिपोर्ट में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई और पीसीबी के बीच हुए समझौते के बाद 'हाइब्रिड मॉडल' अप्रूव हुआ है. यानी पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के 10 मुकाबलों की मेजबानी करेगा. वहीं, लीग स्टेज के तीनों मैच भारत दुबई में खेलेंगे. साथ ही टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो वो ये दोनों मुकाबले भी दुबई में ही खेलेंगे. हां, अगर भारतीय टीम नॉकआउट स्टेज में ही बाहर हो जाती है, तो इस सूरत-ए-हाल में सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, जो लाहौर और रावलिपिंडी होंगे.
पाकिस्तान को यहां पर राहत
हालांकि, रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि पाकिस्तान को आईसीसी की तरफ से एक जगह छूट दी गई है. पाकिस्तान की टीम साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी. ऐसे में, पाकिस्तान अपने सभी मैच सह-मेजबान में श्रीलंका खेलेंगे.