सर्दी-जुकाम में आफत बन जाती है कड़वी दवाई? चॉकलेट खाकर मिलेगा सहारा

Dark Chocolate Health Benefits: चॉकलेट शरीर में हैप्पी हार्मोन रीलीज करने का काम करता है. वैसे तो ज्यादा चॉकलेट खाने से दांतों में कीड़े लगना का खतरा रहता है, हालांकि डार्क चॉकलेट का सेवन शरीर के लिए कई तरह से फायदा भी पहुंचाता है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 24, 2023, 01:56 PM IST
  • शरीर में हैप्पी हार्मोन रीलीज करता है डार्क चॉकलेट
  • सर्दी-जुकाम में सेहत के लिए असरदार है डार्क चॉकलेट
सर्दी-जुकाम में आफत बन जाती है कड़वी दवाई? चॉकलेट खाकर मिलेगा सहारा

नई दिल्ली: Dark Chocolate Health Benefits: सर्दियों में अक्सर कई लोगों को सर्दी-जुकाम की समस्या परेशान करती है. इस दौरान दवाई खाने में हर किसी को आफत आती है. अगर आप भी सर्दी लगने पर दवाई खाने से कतराते हैं तो बता दें कि डार्क चॉकलेट आपको आसानी से सर्दी-जुकाम से निपटने में मदद कर सकती है. इसके अलावा भी डार्क चॉकलेट आपको कई शारीरिक परेशानियों से बचा सकती है. 

सर्दी-जुकाम 
डार्क चॉकलेट में विटामिन C और फैटी एसिड होता है. सर्दियों में इसके सेवन से आप खांसी-जुकाम और गले में दर्द से बच सकते हैं. 

स्किन 
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर डार्क चॉकलेट स्किन सेल्स को डैमेज होने से बचाती है. इससे हमारी त्वचा हेल्दी और चमकदार रहती है. 

हृदय रोग 
हृदय रोगियों के लिए भी डार्क चॉकलेट फायदेमंद होती है. इसके सेवन से हार्ट हेल्दी रहता है और हार्ट भी हेल्दी रहता है. 

वेट कंट्रोल 
डार्ट चॉकलेट में शुगर की मात्रा कम होती है. साथ ही इसमें कैलोरी भी कम होती है, जिससे आप अपना वजन कंट्रोल कर सकते हैं. 

स्ट्रेस 
डार्क चॉकलेट में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हमारे शरीर में हैप्पी हार्मोन रीलीज करता है, जिससे स्ट्रेस कम करने में मदद मिलती है.   

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें. 

ये भी पढ़ें-  दिल्ली-NCR में नहीं सुधर रही हवा की गुणवत्ता, कई इलाकों में AQI 400 के पास; जानें- कब होगी बारिश?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़