वर्ल्ड वार 2 के दौरान ब्रिटेन के पास एक से बढ़कर एक एयरक्राफ्ट थे जिनकी मदद से मित्र सेनाएं दुश्मन पर बढ़त बना रही थीं. यहां देखें ब्रिटेन के वर्ल्ड वार-2 के टॉप-5 एयरक्राफ्टः
वर्ल्ड वार 2 के दौरान ब्रिटेन के पास एक से बढ़कर एक एयरक्राफ्ट थे जिनकी मदद से मित्र सेनाएं दुश्मन पर बढ़त बना रही थीं. यहां देखें ब्रिटेन के वर्ल्ड वार-2 के टॉप-5 एयरक्राफ्टः
हॉकर टेम्पेस्ट ने शायद युद्ध में लड़ने वाले सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश लड़ाकू विमान के नतीजे दिए थे. इस भारी-भरकम टेम्पेस्ट ने नाजी जर्मनी के 800 से ज्यादा V-1 फ्लाइंग बम नष्ट किए.
रॉयल एयर फोर्स के लिए सुपरमरीन स्पिटफायर ने 5950 जीत हासिल की थी. ये हवाई युद्ध के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमानों में से एक है.
482 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाले हॉकर हरिकेन ने पहली बार 1935 में उड़ान भरी थी. बैटल ऑफ ब्रिटेन के दौरान हॉकर हरिकेन ने अहम भूमिका निभाई थी.
डी हैवीलैंड मॉसक्विटो डबल इंजन कॉम्बैट एयरक्राफ्ट था जो अपनी गति और मारक क्षमता के लिए जाना जाता था. इसके फीचर्स इसे अविश्वसनीय रूप से तेज गति से उड़ने में मदद करते थे.
ब्रिस्टल ब्यूफाइटर अपनी स्ट्रेंथ और पावर के लिए जाना जाता था. ये 367 किलो हथियार ले जाने में सक्षम था. इसने 350 Ju 88, Ju 188, और 230 हेनकेल ही 111 को मार गिराया.