नई दिल्लीः रूस-यूक्रेन युद्ध को तीन साल पूरे होने को है. इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर ने कीव की यात्रा की. जुलाई में पद संभालने के बाद स्टार्मर की यह अघोषित यात्रा यूक्रेन की उनकी पहली यात्रा है. उन्होंने 2023 में विपक्ष के नेता के रूप में यूक्रेन का दौरा किया था और पीएम बनने के बाद से ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास '10 डाउनिंग स्ट्रीट' में जेलेंस्की के साथ दो बार बातचीत की है.
रूसी हमले रोक पाने में मिलेगी मदद?
उन्होंने कीव को 4.5 अरब पाउंड की मदद देने का ऐलान किया. इसमें यूक्रेन को ब्रिटेन की ओर से ग्रेवहॉक एयर डिफेंस सिस्टम भी दिया जाएगा. ग्रेवहॉक सिस्टम के दो प्रोटोटाइप का परीक्षण सितंबर में यूक्रेन में ही किया गया था. अब इस साल कीव को 15 ग्रेवहॉक सिस्टम दिए जाएंगे. ये सिस्टम यूक्रेन के दृष्टिकोण से काफी अहम हैं क्योंकि रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों के चलते कीव को काफी नुकसान झेलना पड़ा है.
ग्रेवहॉक के बारे में जानकारियां कम
ग्रेवहॉक एयर डिफेंस सिस्टम की खासियतों के बारे में सार्वजनिक जानकारियां दुर्लभ हैं. ब्रिटेन सरकार की वेबसाइट के मुताबिक, इसे ब्रिटेन और डेनमार्क ने मिलकर विकसित किया है. इसे खास तौर पर यूक्रेन की जरूरतों को पूरा करने के लिए कम समय में बनाया गया है. समुद्री कंटेनर के आकार का ये इनोवेटिव सिस्टम हवा से हवा में मिसाइलें दाग सकता है और जमीन आधारित एयर डिफेंस सिस्टम के रूप में काम कर सकता है.
यूक्रेन का बड़ा मददगार है ब्रिटेन
बता दें कि यूक्रेन के सबसे बड़े सैन्य समर्थकों में से एक ब्रिटेन ने तीन साल पहले रूस के बड़े पैमाने पर किए गए आक्रमण के बाद से यूक्रेन को 12.8 अरब पाउंड (16 अरब अमेरिकी डॉलर) की सैन्य और असैन्य सहायता देने का संकल्प जताया है और ब्रिटेन की धरती पर 50 हजार से अधिक यूक्रेनी सैनिकों को प्रशिक्षित किया है.
वहीं ब्रिटेन ने कहा है कि उसकी 100 साल साझेदारी का संकल्प उस आश्वासन का हिस्सा है और यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि यूक्रेन 'रूस द्वारा उस पर की गई क्रूरता के प्रति फिर कभी कमजोर न हो.' रूस ने 2014 में क्रीमिया पर नियंत्रण हासिल कर लिया था और फरवरी 2022 में यूक्रेन के खिलाफ स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन शुरू किया था.
यह भी पढ़िएः ब्रिटेन के टॉप 5 लड़ाकू विमान, जिन्होंने वर्ल्ड वॉर 2 में नाजी सेना को खदेड़ा था!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.