ना उम्रकैद ना फांसी...सीधा गोली, इन देशों के खतरनाक कानून से थर-थर कांपते हैं अपराधी

दुनियाभर के देशों ने हर चीज को लेकर अपने अलग-अलग कानून बनाए हुए हैं. इन कानूनों के आधार पर अधिकार भी मिलते हैं और सजाएं भी दी जाती हैं. हालांकि, इस दुनिया में कुछ ऐसे देश भी जो अपनी सबसे मुश्किल सजाओं के लिए मुश्किल हैं.

सभी देश अपने अलग तरह के कानून तैयार करते हैं. कुछ कानूनों के तहत लोगों को सुविधाएं मिलती हैं, तो वहीं सजाएं भी मिलती हैं. वहीं, सभी देशों में मौत की सजा को लेकर भी अलग-अलग तरह के प्रावधान बनाए गए हैं. ऐसे में कुछ देश वो भी हैं जहां अपराधी को सीधा गोली मारकर ही सजा दे दी जाती है. चलिए जानते हैं किन देशों में इस तरह के कानून बनाए गए हैं.

1 /5

इस दुनिया में सबसे खतरनाक और बड़ी सजा मौत को ही माना गया है. हालांकि, हर देश इस सजा को लेकर भी अपनी तरह के कानून बनाता है. कुछ देश ऐसे हैं, जहां फांसी लगाकर मौत की सजा सुनाई जाती है. वहीं, कुछ ऐसे भी देश हैं जो अपराधी को गोली मारकर मौत की सजा दे देते हैं.

2 /5

दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां मौत की सजा पाने वाले दोषी को गोली मार दी जाती है. इसमें यमन, तुर्कमेनिस्तान, बहरीन, टोगो, घाना, चिली, थाइलैंड, आर्मेनिया और इंडोनेशिया जैसे देशों के नाम शामिल हैं.

3 /5

वहीं, सऊदी अरब सहित 3 ऐसे देश भी हैं जहां सिर कलम कर मौत की सजा दी जाती है. आपको जानकार हैरानी होगी कि इस सजा को देखने के लिए भारी भीड़ भी जमा हो जाती है.

4 /5

अमेरिका जैसे कुछ ऐसे देश भी मौजूद हैं जो मौत की सजा जहर के इंजेक्शन से भी देते हैं.  रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2013 में वियतनाम में भी इस तरह से सजा दी गई थी. इसके अलावा अमेरिका सहित कई देश बिजली के झटके देकर भी मौत की सजा देता है. हालांकि, इस सजा को लेकर अमेरिका में काफी हंगामा भी हो चुका है.

5 /5

गौरतलब है कि दुनियाभर के 58 देशों में मौत की सजा के लिए फांसी का तरीका अपनाया जाता है. हालांकि, भारत सहित 33 देश ही ऐसे हैं जहां मौत की सजा का एकमात्र तरीका सिर्फ फांसी ही है, जबकि 73 से ज्यादा देशों में दोषी को गोली मार दी जाती है. 6 देश पत्थर मारकर मौत की सजा देते हैं. वहीं, 3 देश सिर कलम कर देते हैं.