भारतीय सेना की शान है नारी शक्ति! जानिए कब से शुरू हुई थी तैनाती, अब कितनी है संख्या

महिलाओं की दमदार भागीदारी सशस्त्र बलों को और मजबूती प्रदान कर रही है. महिला जवान हर मोर्चे पर अपनी धाक जमा रही हैं. आज तीनों सेनाओं में अहम भूमिकाएं निभा रहीं महिलाओं को कब पहली बार सेना में तैनात करना शुरू किया गया था और आज इनकी संख्या कितनी है, जानिएः

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 17, 2025, 11:28 AM IST
  • सेना में महिलाओं की भर्ती कब शुरू हुई
  • भारतीय सेना में कितनी महिलाएं हैं? जानें
भारतीय सेना की शान है नारी शक्ति! जानिए कब से शुरू हुई थी तैनाती, अब कितनी है संख्या

नई दिल्लीः महिलाओं की दमदार भागीदारी सशस्त्र बलों को और मजबूती प्रदान कर रही है. महिला जवान हर मोर्चे पर अपनी धाक जमा रही हैं. आज तीनों सेनाओं में अहम भूमिकाएं निभा रहीं महिलाओं को कब पहली बार सेना में तैनात करना शुरू किया गया था और आज इनकी संख्या कितनी है, जानिएः

सेना में महिलाओं की भर्ती कब शुरू हुई

जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना की नींव 1 अप्रैल 1895 को ईस्ट इंडिया कंपनी ने की थी. इसे शुरुआत में प्रेसिडेंसी आर्मी के तौर पर जाना जाता था. बाद में इस ब्रिटिश इंडियन आर्मी नाम दिया गया. आजादी के बाद इसका नाम भारतीय सेना हुआ. भारतीय सेना में महिलाओं को शामिल करने का फैसला 1992 में हुआ था. तब तीनों सेनाओं में महिलाओं को शॉर्ट-सर्विस कमीशन (एसएससी) अधिकारियों के रूप में शामिल करने का फैसला किया गया था.

सशस्त्र बलों में बढ़ती गई महिलाओं की भूमिका

साल 2015 में भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू इकाइयों में भी महिलाओं को शामिल करने का निर्णय लिया था. वहीं 2019 में आर्मी की मिलिट्री पुलिस कोर में महिलाओं की अदर रैंक के तहत भर्ती करने को मंजूरी दी गई थी. वहीं नवंबर 2021 में सेना में महिला अफसरों को परमानेंट कमीशन देने के लिए न्यूट्रल करियर प्रोग्रेशन पॉलिसी लाई गई थी. इसके तहत महिलाओं को समान अवसर दिए गए. 2021 में इंडियन नेवी में चार महिला अधिकारियों को युद्धपोतों पर तैनात किया गया था. इसे सैन्य बलों में महिलाओं को नई भूमिकाएं देने के लिहाज से बड़ा कदम माना गया था.

पुरुष जवानों के बराबर मिलती हैं सुविधाएं

नेशनल डिफेंस एकेडमी के जरिए भी महिलाओं की भर्ती की जाती है. जुलाई 2022 में एनडीए में महिला कैडेट के पहले बैच ने ट्रेनिंग शुरू की थी. इसके बाद जनवरी 2023 में दूसरे बैच की ट्रेनिंग हुई थी. अब हर छह महीने में एनडीए में 19 महिला कैडेट की भर्ती होती है. वहीं महिला जवानों को भी पुरुषों की तरह सभी सुविधाएं प्रदान की जाती है. इसके अलावा मैटरनिटी लीव और चाइल्ड केयर लीव भी दी जाती है.

भारतीय सेना में कितनी महिलाएं हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय सेना में महिलाओं की संख्या के बारे में मार्च 2023 में तत्कालीन रक्षा राज्य मंत्री टीआर बालू ने लोकसभा में कहा था कि भारतीय सेना में 7093 महिलाएं हैं जिनमें से 100 अदर रैंक कैटेगरी में तैनात हैं. वहीं 6993 महिलाएं आर्मी डेंटल कोर, आर्मी मेडिकल कोर और आर्मी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के साथ ऑफिसर के रूप में तैनात हैं. 

यह भी पढ़िएः रूस के हवाई हमलों से थर्रा रहे यूक्रेन को ग्रेवहॉक एयर डिफेंस सिस्टम देगा ब्रिटेन, जानें खासियत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़