IPL 2023: गिल और साहा ने खेली धमाकेदार पारी, गुजरात ने लखनऊ को हराया

गुजरात के सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा के तूफानी अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी के बाद मोहित शर्मा के चार विकेट से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के एकतरफा मैच में रविवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स को 56 रन से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 7, 2023, 07:44 PM IST
  • जानिए कैसा रहा ये मुकाबला
  • दोनों टीमों ने दिखाया शानदार खेल
IPL 2023: गिल और साहा ने खेली धमाकेदार पारी, गुजरात ने लखनऊ को हराया

नई दिल्लीः गुजरात के सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा के तूफानी अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी के बाद मोहित शर्मा के चार विकेट से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के एकतरफा मैच में रविवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स को 56 रन से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. 

अंक तालिका में टॉप पर गुजरात
टीम के 11 मैच में आठ जीत से 16 अंक हो गए है जिससे उसका प्ले ऑफ में जगह बनाने का दावा काफी मजबूत हो गया है. लखनऊ की टीम 11 मैच में 11 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. टाइटंस के 228 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर जाइंट्स की टीम क्विंटन डिकॉक (70) के अर्धशतक और काइल मायर्स (48) के साथ उनकी पहले विकेट की 88 रन की साझेदारी के बावजूद सात विकेट पर 171 रन ही बना सकी. 

मोहित ने की शानदार गेंदबाजी
मोहित ने टाइटंस की ओर से 29 रन देकर चार विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी, राशिद खान और नूर अहमद ने एक-एक विकेट चटकाया. टाइटंस ने इससे पहले गिल (51 गेंद में नाबाद 94, दो चौके, सात छक्के) और साहा के बीच (43 गेंद में 81 रन, 10 चौके, चार छक्के) के बीच पहले विकेट की 12.1 ओवर में 142 रन की साझेदारी से दो विकेट पर 227 रन बनाए थे जो टीम का आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर है. साथ ही यह टीम की ओर से किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी भी है. 

साहा और गिल ने रचा इतिहास
इस जोड़ी ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 78 रन जोड़े जो टाइटंस का आईपीएल में रिकॉर्ड है. साहा ने शुरुआत से ही तूफानी तेवर दिखाए. उन्होंने मोहसिन खान (42 रन पर एक विकेट) के पहले ओवर में लगातार दो चौके जड़ने के बाद आवेश खान की लगातार गेंदों पर भी छक्का और चौका मारा. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़