IND vs AFG: शिवम दुबे ने फिर खेली आतिशी पारी, 6 विकेट से भारत ने अफगानिस्तान को हराया

तीसरा और अंतिम मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा. जायसवाल ने 34 गेंद पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 68 रन बनाए जबकि दुबे ने 32 गेंद पर नाबाद 63 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 14, 2024, 11:08 PM IST
  • जानिए कैसा रहा मुकाबला
  • शिवम ने जड़ी फिफ्टी
IND vs AFG: शिवम दुबे ने फिर खेली आतिशी पारी, 6 विकेट से भारत ने अफगानिस्तान को हराया

नई दिल्लीः यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के अर्धशतकों की मदद से भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को अफगानिस्तान को 26 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. भारत ने 15.4 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाकर जीत दर्ज की. 

जायसवाल ने भी जड़ी फिफ्टी
तीसरा और अंतिम मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा. जायसवाल ने 34 गेंद पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 68 रन बनाए जबकि दुबे ने 32 गेंद पर नाबाद 63 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल हैं. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की. अफगानिस्तान की तरफ से गुलबदीन नैब ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद पर 57 रन की पारी खेली, लेकिन अगर अफगानिस्तान अंतिम चार ओवर में 55 रन जुटाने में सफल रहा तो उसका श्रेय नजीबुल्लाह जादरान (21 गेंद पर 23 रन), मुजीब उर रहमान (नौ गेंद पर 21 रन) और करीम जनत (10 गेंद पर 20 रन) को जाता है. 

अर्शदीप ने झटके 3 विकेट
भारत की तरफ से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए. बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने फिर से किफायती गेंदबाजी करके चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किये. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने 150वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को यादगार नहीं बना पाए और पारी के पहले ओवर में ही फजलहक फारुकी की गेंद पर बोल्ड होकर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इस तेज गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में जायसवाल का कैच छोड़ा. भारत के सलामी बल्लेबाज ने हालांकि इस ओवर में दो छक्के लगाकर अपने तेवर दिखाये. 

जायसवाल ने स्पिनर मुजीब का स्वागत लगातार तीन चौके जड़कर किया, लेकिन पिछले 14 महीने में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे विराट कोहली (16 गेंद पर 29 रन) अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. उन्होंने तेज गेंदबाज नवीन उल हक की गेंद पर मिड ऑफ पर कैच दिया जिससे जायसवाल के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी का भी अंत हुआ. 

जायसवाल ने दुबे के साथ मिलकर लंबे शॉट खेल कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 27 गेंद पर अपने करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया. दुबे ने इसके बाद मोहम्मद नबी के इस ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए. इससे भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद दो विकेट पर 116 रन हो गया. जायसवाल ने नूर अहमद पर दो छक्के लगाए जबकि दुबे ने नवीन पर तीन चौके जमाकर केवल 22 गेंद पर अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया. करीम जनत (दो ओवर में 13 रन देकर दो विकेट) ने अगले ओवर में जायसवाल और उनकी जगह लेने के लिए उतरे जितेश शर्मा (00) को आउट किया. इसके बाद दुबे ने रिंकू सिंह (नाबाद 09) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़