नई दिल्लीः फलस्तीन समर्थक ग्रुप ने बुधवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम के बाहर इजराइल विरोधी नारे लगाए और मेजबान टीम के अंडर-19 कप्तान डेविड टीगर को बर्खास्त करने की मांग की. टीगर ने इजराइल सेना का समर्थन करते हुए बयान दिया था.
जानें क्या है पूरा मामला
विरोध करने वाले इस छोटे से ग्रुप ने ‘प्लेकार्ड’ लिये हुए थे जिन पर लिखा था, ‘बहिष्कार, रंगभेदी इजराइल’ और ‘रंगभेद करने वाले इजराइल को नष्ट करो’. इन प्रदर्शकारियों ने आजाद फलस्तीन की मांग करते हुए भी नारे लगाये. स्टेडियम के बाहर इन प्रदर्शनकारियों ने दक्षिण अफ्रीका के अंडर-19 राष्ट्रीय कप्तान के खिलाफ भी नारेबाजी की.
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘डेविड टीगर, तुम हमारे देश के कप्तान बनने के हकदार नहीं हो. ’’ टीगर ने पिछले साल 22 अक्टूबर को हुए एक पुरस्कार समारोह के दौरान ‘राइजिंग स्टार’ के पुरस्कार से नवाजा गया था जिसके बाद उन्होंने कहा था, ‘‘मुझे इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और हां अब मैं ‘राइजिंग स्टार’ हूं लेकिन सही मायने में ‘राइजिंग स्टार’ इजराइल में युवा सैनिक हैं.
55 रन पर ढेर हुई अफ्रीका
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने अपना दम दिखाया. सिराज ने 6 विकेट झटकते हुए साउथ अफ्रीका की पहली पारी को 55 रन पर समेट दिया. बुमराह और मुकेश कुमार को भी दो-दो सफलताएं मिली हैं. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने बुधवार को न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में अपने विदाई टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
टीम इंडिया में हुए दो बदलाव
भारत ने पहले टेस्ट में उतारी गई अंतिम एकादश में दो बदलाव किए हैं, जहां वे सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में तीन दिनों के भीतर पारी और 32 रन से हार गए थे. बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह लेंगे, जबकि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह लेंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.