89.34 मीटर दूर भाला फेंक सीधे फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, विनेश फोगाट की भी बड़ी जीत

Paris Olympic: ओलंपिक 2024 के 50 किलोग्राम भारवर्ग के फ्रीस्टाइल रेसलिंग इवेंट में विनेश फोगाट ने जापान की सुसाकी यू को हरा दिया है. वहीं, नीरज चोपड़ा ने भी अपने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर के थ्रो के साथ पेरिस ओलंपिक खेलों की पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 6, 2024, 04:12 PM IST
  • 2022 में रही थीं गोल्ड मेडल विनर
  • फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा
89.34 मीटर दूर भाला फेंक सीधे फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, विनेश फोगाट की भी बड़ी जीत

नई दिल्लीः Paris Olympic: फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक 2024 के 50 किलोग्राम भारवर्ग के फ्रीस्टाइल रेसलिंग इवेंट में विनेश फोगाट ने जापान की सुसाकी यू को हरा दिया है. वहीं, गत ओलंपिक चैंपियन भारत के नीरज चोपड़ा ने भी अपने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर के थ्रो के साथ पेरिस ओलंपिक खेलों की पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई हैं. 

2022 में रही थीं गोल्ड मेडल विनर
बता दें कि जापानी पहलवान सुसाकी यू टोक्यो ओलंपिक 2022 में गोल्ड मेडल विनर रही थीं. बाउट में उन्होंने पहला प्वाइंट लिया, लेकिन ऐन वक्त में विनेश फोगाट ने बाजी अपने नाम कर लिया. विनेश फोगाट ने पहले दो प्वाइंट लिया. इसके बाद उन्हें एक और प्वाइंट मिला. इस तरह से विनेश फोगाट ने 3-1 से यह बाउट अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ विनेश फोगाट ओलंपिक 2024 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. 

किशोर कुमार 84 मीटर का मार्क नहीं हासिल कर पाए
बता दें कि जैवलिन थ्रो में भारत के दो एथलीट 11वें दिन पेरिस ओलंपिक में दावेदारी पेश करने के लिए उतरे. पहले ग्रुप में भारत को नाकामी मिली. क्वालिफिकेशन में किशोर कुमार 84 मीटर का मार्क नहीं हासिल कर पाए. उनको पहले दौर में ही बाहर होना पड़ा.

नीरज दो ओलंपिक स्वर्ण जीतने से एक कदम दूर
नीरज चोपड़ा फाइनल में पहुंच चुके हैं. वे दो ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने से एक कदम दूर हैं. यदि वे ऐसा कर पाते हैं, तो इतिहास में ये खिताब बरकरार रखने वाले पांचवे पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी होंगे. दोनों स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज पहले ऐसे भारतीय बन जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः IND vs SL: आखिरी मैच में भारतीय बल्लेबाजों को तोड़ना होगा श्रीलंकाई स्पिनर्स का 'चक्रव्यूह', वरना टूट जाएगा 27 साल का ये रिकॉर्ड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़