MI vs PBKS, IPL 2023: मैन ऑफ द मैच बनकर खुश नहीं हैं सैम कर्रन, जीत के बाद जानें क्या कहा

MI vs PBKS, IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 31वें मैच में कार्यवाहक कप्तान सैम कर्रन ने पंजाब किंग्स को आधे रास्ते में 83/4 से वापस आने में मदद की, एक शानदार अर्धशतक (29 गेंदों पर 55) मारा और हरप्रीत सिंह भाटिया (28 रन पर 41) और जितेश शर्मा (7 रन पर 25) ने शानदार योगदान दिया, पंजाब किंग्स अंतिम छह ओवरों में 109 रन बनाकर 20 ओवरों में 214/8 का विशाल स्कोर बनाया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 23, 2023, 02:00 PM IST
  • प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से खुश नहीं हैं कर्रन
  • सही समय का इंतजार करने की वजह से बने रन
MI vs PBKS, IPL 2023: मैन ऑफ द मैच बनकर खुश नहीं हैं सैम कर्रन, जीत के बाद जानें क्या कहा

MI vs PBKS, IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 31वें मैच में कार्यवाहक कप्तान सैम कर्रन ने पंजाब किंग्स को आधे रास्ते में 83/4 से वापस आने में मदद की, एक शानदार अर्धशतक (29 गेंदों पर 55) मारा और हरप्रीत सिंह भाटिया (28 रन पर 41) और जितेश शर्मा (7 रन पर 25) ने शानदार योगदान दिया, पंजाब किंग्स अंतिम छह ओवरों में 109 रन बनाकर 20 ओवरों में 214/8 का विशाल स्कोर बनाया.

जीत के बाद पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान सैम कर्रन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलना चाहिए था और यह उनके गेंदबाजों, खासकर अर्शदीप सिंह को जाना चाहिए था, जिस तरह से उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 31वें मैच में शनिवार को यहां मुंबई इंडियंस को 13 रन से हराया.

प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से खुश नहीं हैं कर्रन

मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 44 रन बनाए और बीच में कैमरन ग्रीन (67) और सूर्यकुमार यादव (57) के साथ अच्छा रन चेज किया और मुंबई इंडियंस जीत की राह पर दिखी. लेकिन अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंद पर सूर्यकुमार यादव को आउट किया और फिर अंतिम ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट लेकर उन्होंने 15 रन का बचाव किया. पंजाब के कप्तान कर्रन ने कहा कि यह उनके गेंदबाजों की वजह से मिली विशेष जीत है.

कर्रन ने शनिवार को मैच के बाद की प्रस्तुति के दौरान कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि पुरस्कार मिलना चाहिए, जिस तरह से हमारे तेज गेंदबाजों ने मैच खत्म किया, अर्शदीप और नाथन अविश्वसनीय थे और स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की.’

सही समय का इंतजार करने की वजह से बने रन

कर्रन ने कहा कि उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए सही समय का इंतजार किया, क्योंकि उन्हें लगा कि उन्होंने पिछले मैचों में बहुत जल्दीबाजी की थी.

उन्होंने कहा, ‘जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया, तो मुझे पता था कि मुझे खुद को एक मौका देना है. पिछले खेलों में मैंने थोड़ी जल्दबाजी की, लेकिन हमें एक लंबी लाइन-अप मिली और हमने देखा कि जितेश ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और हम जानते हैं कि उसके पास वह हुनर है.’

कप्तानी को लेकर जानें क्या बोले कर्रन

चोटिल नियमित कप्तान शिखर धवन की गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई कर रहे 24 वर्षीय इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने कहा कि यह उनके लिए शानदार अनुभव था.

कर्रन ने कहा, ‘कोच और स्थानीय लोग मेरी मदद कर रहे हैं. (कोच ट्रेवर) बेलिस, हैडिन एंड कंपनी ने एक अच्छा, आराम का माहौल बनाया है. हमने तभी जीत हासिल की है.’

इसे भी पढ़ें- IPL में एक स्टंप की कीमत जानकर फटी रह जाएगी आपकी आंखें, अर्शदीप ने दो गेंदों में दो विकेट तोड़ जानें कितने का किया नुकसान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़