SRH vs DC: लगातार पांच हार का सिलसिला पिछले मैच में तोड़ने के बाद दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी जहां पर दिल्ली का इरादा मुश्किल से मिली जीत की लय को बरकरार रखने का होगा तो वहीं पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हार की हैट्रिक लगाने से बचना चाहेगी.
सबसे नीचे की दो टीमों के बीच होगा रोमांचक मैच
दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम पर खेला जाना है जो कि बल्लेबाजी और दोतरफा गति के लिए मशहूर हैं. ऐसे में फैन्स को एक हाई स्कोरिंग थ्रिलर देखने की पूरी उम्मीद होगी. जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक जीत के साथ 10वें पायदान पर काबिज है तो वहीं पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम छह मैचों में चार अंक लेकर नौवें स्थान पर बनी हुई है.
हेड टू हेड में जानें किसका पलड़ा है भारी
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच अब तक खेले गये मैचों के इतिहास की बात करें तो दोनों के बीच 21 बार भिड़ंत हो चुकी है जिसमे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 11 जीत के साथ थोड़ा आगे है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10 जीत के साथ ज्यादा पीछे नहीं है.
जानें किन रिकॉर्ड्स पर होगी सभी की नजर
52 - पृथ्वी शॉ (2448) को टी20 में 2500 रन पूरे करने के लिए 52 रनों की जरूरत है.
22 - एडन मार्करम (2978) को टी20 में 3000 रन पूरे करने के लिए 22 रनों की आवश्यकता है.
3 - एनरिक नॉर्खिया (47) को आईपीएल में 50 विकेट पूरे करने के लिए तीन विकेट चाहिए.
58 - मयंक अग्रवाल (2442) आईपीएल में 2500 रन बनाने से 58 रन दूर हैं.
54 - रोवमैन पॉवेल (2946) को टी20 में 3000 रन पूरे करने के लिए 54 रनों की जरूरत है.
57 - राहुल त्रिपाठी (1943) लीग में 2000 रनों के लैंडमार्क तक पहुंचने से 57 रन पीछे हैं.
3- मार्करम (47) लीग में 50 चौके पूरे करने से तीन चौके दूर हैं.
56 - हेनरिक क्लासेन (2944) को टी20 में 3000 रन पूरे करने के लिए 56 रनों की जरूरत है.
6 – राहुल त्रिपाठी (194) को कैश-रिच लीग में 200 चौके लगाने के लिए छह चौकों की जरूरत है.
41 - ललित यादव (959) को टी20 क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने के लिए 41 रनों की जरूरत है.
3 - मुस्तफिजुर रहमान (47) लीग में विकेटों का अर्धशतक लगाने से महज 3 विकेट दूर हैं.
इसे भी पढ़ें- KKR vs CSK, Stats Review: रहाणे ने आतिशी पारी खेल रचा इतिहास, ईडन गार्डन्स पर हुई रिकॉर्ड्स की बारिश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.