DC vs PBKS: प्लेऑफ समीकरण में पंजाब का खेल खराब करने उतरेगी दिल्ली, जानें कौन कितना मजबूत

DC vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 59वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच खेला जाएगा, जहां पर प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच में जीत दर्ज करके पंजाब किंग्स के समीकरणों को बिगाड़ने और अपनी धुंधली उम्मीदों को कायम रखने की कोशिश करेगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 12, 2023, 02:17 PM IST
  • पंजाब का समीकरण खराब करने उतरेगी दिल्ली
  • दिल्ली की सबसे बड़ी कमजोरी है उसकी बल्लेबाजी
DC vs PBKS: प्लेऑफ समीकरण में पंजाब का खेल खराब करने उतरेगी दिल्ली, जानें कौन कितना मजबूत

DC vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 59वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच खेला जाएगा, जहां पर प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच में जीत दर्ज करके पंजाब किंग्स के समीकरणों को बिगाड़ने और अपनी धुंधली उम्मीदों को कायम रखने की कोशिश करेगी.

पंजाब का समीकरण खराब करने उतरेगी दिल्ली

दिल्ली ने अभी तक 11 मैचों में केवल चार मैच जीते हैं और अगर वह अपने बचे हुए तीनों मैच में जीत भी दर्ज करता है तब भी उसके 14 अंक होंगे जो कि शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए संभवत: पर्याप्त नहीं होंगे. अगर मगर के समीकरणों को देखते हुए दिल्ली की टीम का भाग्य अब दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है.

पंजाब किंग्स की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. उसके 11 मैचों में पांच जीत से 10 अंक हैं और उसे प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैच में जीत हासिल करनी होगी.

दिल्ली की सबसे बड़ी कमजोरी है उसकी बल्लेबाजी

दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या उसकी टीम में शामिल भारत के बल्लेबाजों का नहीं चल पाना. उसकी टीम अपने विदेशी खिलाड़ियों कप्तान डेविड वॉर्नर, विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट और मिशेल मार्श पर काफी निर्भर है. दिल्ली के मध्यक्रम में शामिल भारतीय बल्लेबाजों में मनीष पांडे, रिपल पटेल और अमन खान जैसे खिलाड़ी शामिल है लेकिन ये सभी अभी तक परिस्थितियों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए.

अब वॉर्नर भी नहीं कर पा रहे हैं अच्छा प्रदर्शन

मध्यक्रम के बल्लेबाज स्ट्राइक रोटेट करने में नाकाम रहे हैं और साथ ही बड़े शॉट भी नहीं खेल पा रहे हैं जिससे टीम को नुकसान हो रहा है. ऐसी परिस्थितियों में जब दिल्ली का शीर्ष क्रम नहीं चल पाता है तो टीम बिखर जाती है. पहले चरण में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले वॉर्नर भी पिछली पांच पारियों में नहीं चल पाए और इनमें से तीन पारियों ने वह दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके जो कि टीम के लिए चिंता का विषय है.

विदेशी बल्लेबाजों से भी नहीं आ रहा अच्छा प्रदर्शन

सॉल्ट ने दो पारियों में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वह तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. इनमें से दो मैच में वह खाता भी नहीं खोल सके थे. मार्श ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली थी लेकिन इसके बाद उनका भी बल्ला नहीं चल पाया. इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने हालांकि पिछले तीन मैचों में गेंदबाजी में उपयोगी योगदान दिया.

गेंदबाजों ने किया है अच्छा प्रदर्शन

दिल्ली के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं जबकि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और खलील अहमद अधिकतर अवसरों पर विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं. निजी कारणों से स्वदेश लौटने वाले तेज गेंदबाज एनरिक नार्किया की हालांकि टीम को कमी खल रही है.

पंजाब के लिए है करो या मरो की स्थिति

जहां तक पंजाब की बात है तो पिछले दोनों मैचों में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार के बाद अब उसके लिए भी करो या मरो की स्थिति बन गई है. पंजाब के लिए यह सत्र उतार-चढ़ाव वाला रहा है. पिछले दो मैचों में उसके बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाजों ने उसे निराश किया.

पंजाब की टीम बल्लेबाजी में अब भी कप्तान शिखर धवन पर निर्भर है जिन्होंने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है लेकिन यही बात उनके सलामी जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह के बारे में नहीं कही जा सकती है.

राजपक्षे नहीं कर पाये हैं अच्छा प्रदर्शन

भानुका राजपक्षे चोट से वापसी करने के बाद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने लंबे शॉट खेलने के अपने कौशल का अभी तक अच्छा नमूना पेश किया है. गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह टीम के प्रमुख गेंदबाज है लेकिन वह और दो अन्य तेज गेंदबाज नैथन एलिस और सैम कर्रन रन प्रवाह पर रोक लगाने में नाकाम रहे हैं.

स्पिनरों में राहुल चाहर के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है. लिविंगस्टोन ने भी पांच मैचों में केवल दो विकेट लिए हैं. बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ ने भी 10 मैचों में केवल पांच विकेट हासिल किए हैं.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिले रोसौव, एक्सर पटेल, अमन हकीम खान, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम क्यूरन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

इसे भी पढ़ें- SRH vs LSG, Dream 11: हैदराबाद-लखनऊ के मैच में बन सकते हैं करोड़पति, Fantasy Apps पर ये खिलाड़ी बदल सकते हैं आपकी किस्मत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़