नई दिल्लीः Ram Mandir: सोमवार 22 जनवरी यानी आज राम मंदिर का उद्घाटन समारोह है. रिपोर्ट्स की मानें, तो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दोपहर 12:15 बजे से 12:45 बजे तक चलेगा. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में हर्ष का माहौल है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश-विदेश से लगभग 8000 लोगों को आमंत्रित किया गया है. इनमें देश की सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के नाम भी शामिल है.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने वाले नेता
हालांकि, देश की कई पार्टियों के नेताओं ने राम मंदिर उद्घाटन समारोह में आने से मना कर दिया है. इनमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, अरविंद केजरीवाल, मायावती, अखिलेश यादव, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, शरद पवार समेत ममता बनर्जी का नाम शामिल है. इन नेताओं ने आज के दिन अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए कार्यक्रम में आने से मना किया है. ऐसे में आइए जानते हैं ये नेता आज के दिन क्या करने वाले हैं.
ममता बनर्जी निकालेंगी सर्वधर्म सद्भावना रैली
रिपोर्ट्स की मानें, तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज 22 जनवरी को अयोध्या न जाकर कालीघाट मंदिर जाने का ऐलान किया है. यहां से वे सर्वधर्म सद्भावना रैली निकालेंगी. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुंदरकांड पाठ कराने का फैसला किया है.
मायावती आज अपनी पार्टी बीएसपी से जुड़ी गतिविधियों में व्यस्त रहेंगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश अपने पहले से निर्धारित कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे. वे समस्तीपुर में एक मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे.
असम में जारी रहेगी राहुल गांधी की यात्रा
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर इस कार्यक्रम का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए जाने से मना कर दिया था. कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि ये लोग बाद में जाकर राम लला का दर्शन करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज अपनी भारत जोड़ो यात्रा के साथ असम में रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः Ram Mandir: कौन हैं दिलीप कुमार, जिन्होंने राम मंदिर के लिए दिया कुंतल भर सोना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.