नई दिल्लीः Ram Mandir LIVE News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर का 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. इसे लेकर पूरे देश में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. देश-विदेश के कोने-कोने में मेहमानों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने के लिए न्योता भेजा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए संपन्न कराया जाएगा.
अरुण योगीराज की बनाई मूर्ति राम मंदिर में होगी स्थापित
अयोध्या में नव निर्मित इस राम मंदिर में किस मूर्तिकार द्वारा निर्मित प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, इसकी भी जानकारी अब सामने आ गई है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने बताया कि कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगिराज की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुना गया है. अरुण योगीराज मूलरूप से कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले हैं.
किन-किन लोगों को भेजा गया है निमंत्रण
राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठान समारोह में शामिल होने के लिए योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), विराट कोहली (Virat Kohli), उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), गौतम अडानी (Gautam Adani), रतन टाटा (Ratan Tata) समेत 3000 वीवीआईपी लोगों को भी निमंत्रण भेजा गया है. इस लिस्ट में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और योग गुरु रामदेव (Ramdev) का नाम भी शामिल है. इसके अलावा ट्रस्ट ने पूरे देश भर से 4000 संतों को निमंत्रण भेजा है.