राष्ट्रवाद पर छिड़ी भाजपा-कांग्रेस में जंग, कौन देश को खोखला कर रहा?

राष्ट्रवाद के मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा अपने खोखले राष्ट्रवाद से देश को खोखला कर रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 5, 2022, 01:23 PM IST
  • कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप
  • राष्ट्रवाद को लेकर भाजपा पर उठाया सवाल
राष्ट्रवाद पर छिड़ी भाजपा-कांग्रेस में जंग, कौन देश को खोखला कर रहा?

नई दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने खोखले राष्ट्रवाद की आड़ में देश को खोखला करने का घिनौना खेल खेल रही है. पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने यह दावा भी किया कि जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों में से एक तालिब हुसैन शाह भाजपा का पदाधिकारी है.

पत्रकार बनकर बीजेपी ऑफिस में आता था तालिब

कांग्रेस के इस आरोप पर फिलहाल भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. हालांकि भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि तालिब हुसैन पत्रकार बनकर भाजपा कार्यालय में आता था.

रैना ने यह भी कहा था कि ऐसा लगता है कि आतंकी भाजपा कार्यालय और नेताओं को निशाना बनाना चाहते थे. खेड़ा ने मीडिया से कहा, 'पिछले एक सप्ताह में घटी दो घटनाओं ने भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे को बेनकाब कर दिया है. पहले उदयपुर हत्याकांड में शामिल एक आरोपी भाजपा का कार्यकर्ता निकला. उसके बाद जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों में से एक तालिब हुसैन शाह भाजपा का पदाधिकारी निकला, जिसकी देश के गृह मंत्री के साथ तक तस्वीर है.'

उनका कहना है, 'जब वह पकड़ा गया तब वह, पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं पर हमले की योजना बना रहा था.'

राष्ट्रवाद को लेकर भाजपा पर उठाया सवाल

उन्होंने कहा, 'सोचिए, राष्ट्रवाद की बात करने वालों के लिए क्या यह शर्म की बात नहीं है? और यह कोई पहला या दूसरा मौका नहीं है जब भाजपा के नेता या कार्यकर्ता आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं. ऐसी कई घटनाएं हैं.'

खेड़ा ने दावा किया, 'करीब दो साल पहले जम्मू कश्मीर में एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जब आतंकियों को हथियार मुहैया कराने के आरोप में भाजपा के पूर्व नेता एवं सरपंच तारिक़ अहमद मीर को गिरफ्तार किया गया था.'

देश को खोखला करने का आरोप

कांग्रेस नेता ने कुछ अन्य मामलों का हवाला देते हुए कहा, 'ऐसे में हम मीडिया के माध्यम से देश के लोगों से अपील करते हैं कि आप भाजपा के खोखले राष्ट्रवाद को पहचानिए. राष्ट्रवाद की आड़ में ये देश को खोखला करने का घिनौना खेल खेल रहे हैं.'

खेड़ा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सवाल किया, 'नुपुर शर्मा भी आपकी पार्टी की और रियाज़ अख्तारी भी आप ही की पार्टी का? तालिब हुसैन भी आपकी पार्टी का? खुद मुख्यधारा में रहने के लिए ऐसे कितने तत्व पाले हैं आपने?'

इसे भी पढ़ें- आयकर विभाग की छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई, एक साथ 30 जगहों पर छापेमारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़