रवि किशन ने बताया नया M-Y समीकरण, कहा- इस फैक्टर से यूपी की 80 सीटें जीतेगी बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी ने रवि किशन को एक बार फिर गोरखपुर से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "हमारी नीतियों से हर समुदाय के लोगों को लाभ हुआ है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 27, 2024, 06:40 PM IST
  • रवि किशन ने कहा- 400 सीटें जीतेंगे
  • बीजेपी लगाएगी जीत की हैट्रिक
रवि किशन ने बताया नया M-Y समीकरण, कहा- इस फैक्टर से यूपी की 80 सीटें जीतेगी बीजेपी

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी "एम-वाई" फैक्टर की मदद से प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतेगी. उत्तर प्रदेश की राजनीतिक भाषा में 'एम-वाई' फैक्टर का तात्पर्य मुस्लिम और यादव समुदाय से है, जिन्हें पारंपरिक तौर पर गैर-भाजपा मतदाता माना जाता है. 

रवि किशन ने क्या कहा
रवि किशन ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, "लोग मुझसे एम-वाई फैक्टर के बारे में कहते हैं कि वे भाजपा को वोट नहीं देंगे. देश में एक बहुत प्रमुख ‘एम-वाई’ फैक्टर है, जिसके बारे में आप नहीं जानते हैं, और वह है मोदी-योगी फैक्टर. यह ‘एम वाई’ फैक्टर राज्य की सभी 80 सीटों पर जीत सुनिश्चित करेगा . 

कहा-सभी 80 सीटें जीतेंगे
भारतीय जनता पार्टी ने रवि किशन को एक बार फिर गोरखपुर से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "हमारी नीतियों से हर समुदाय के लोगों को लाभ हुआ है. इसे असली राम राज्य कहा जाता है. आप सभी ध्यान दें कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है, प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, राजग गठबंधन देश में 400 सीटें और उप्र में सभी 80 सीटें जीतेगा.

उधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को कहा कि इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत की ‘हैट्रिक’ का संकल्प लोगों के बीच देखा जा रहा है. नकवी के कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्तिक के अनुसार, उत्तर प्रदेश के रामपुर में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी के नामांकन के अवसर पर उन्होंने कहा कि यह आम चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास और विश्वास के समावेशी-सर्वस्पर्शी माहौल को मजबूत और महफूज करने का मौका है तथा इसमें समाज के सभी तबकों का वोट और सहयोग लेना है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़